नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि अभिनेता विक्रम गोखले जीवित है या फिर नहीं (Vikram Gokhale Died or Alive), जैसा की आप सभी को मालूम है काल रात से इंटरनेट पर एक्टर विक्रम गोखले की मत्यु की खबरे वायरल हो रही है लेकिन इसके पीछे किता सच्च है ? जानते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभिनेता विक्रम गोखले का निधन नहीं हुआ है, उनकी हालत नाजुक जरूर बनी हुई है लेकिन वह जीवित है। बुधवार की रात उनकी बेटी ने यह जानकारी साझा करते बताया की पिता (विक्रम गोखले) के निधन की खबर झूठी है।
Vikram Gokhale Dead or Alive News in Hind
विक्रम गोखले बेटी ने आगे बताया की उनके पिता की तबीयत काफी गंभीर बनी हुई है, डॉक्टर अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उनकी जान बचाई जा सके। भी उनकी सलामती के लिए दुआएं करें। जैसा कि आप सभी को मालूम है बुधवार की रात Vikram Gokhale Passed Away की खबर सामने आइ थी, जिसके बाद से उन्हें लोग श्रद्धांजलि देने लगे थे, इसके बाद आखिरकार उनकी बेटी को सामने आना पड़ा और सब कुछ बताया की उनके पिता जीवित है।
Vikram Gokhale Has Not Passed Away
अभिनेता विक्रम गोखले के करीबी दोस्त और वेटरन एक्टर राजेश दामले ने विक्रम गोखले की हेल्थ अपडेट (Vikram Gokhale Health Update) देते हुए कहा, ‘विक्रम की हालात बेहद नाजुक है। उनके शरीर के कुछ अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया है। वो पिछले 24 घंटों से मौत से जंग लड़ रहे हैं।’
Who is Actor Vikram Gokhale | विक्रम गोखले कौन है ?
अगर आपको नहीं मालूम कि अभिनेता विक्रम गोखले कौन है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की विक्रम गोखले ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या के पिता के रोल में देखने को मिले थे। इसके अलावा उन्होंने भूल भुलैया, दिल से, अग्निपथ, दे दना दन, हिचकी, निकम्मा, और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी काम किया है। विक्रम गोखले ने अपने करियर में ना केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया बल्कि मराठी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया। बता दे की विक्रम गोखले की दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थीं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही विक्रम गोखले की मृत्यु की खबर (Vikram Gokhale Death News) पूरी तरह से झूठी है, वह अभी हस्पताल में भर्ती है और उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। ikram Gokhale Health Update जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।