Home त्यौहार बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार, शायरी, कोट्स, स्टेटस | Daughter’s Day...

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार, शायरी, कोट्स, स्टेटस | Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता है? वैसे तो हर एक बेटी के लिए हर 1 दिन खास होता है, लेकिन बेटियों को महत्व देने के लिए बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे हर वर्ष सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन बेटियों के लिए बेहद खास होता है, इस दिन खासतौर पर परिवार वाले अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं। माता पिता या फिर घर के बड़े घर की बेटियों को उपहार देकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं। इस वर्ष डॉटर्स डे (Daughter’s Day) 25 सितंबर 2022 को मनाया जा रहा है, जिस प्रकार प्रतिवर्ष फादर्स डे या मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है, उसी प्रकार बेटियों के सम्मान के लिए हम डॉटर्स डे मनाते हैं।  इस लिए आज हम आपके लिए बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार, शायरी, कोट्स, स्टेटस हिंदी में लेकर आये है।

बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता है?

Best Collection of Daughter Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption, Slogans, Images in Hindi for Whatsapp, FB, Instagram, Twitter | बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार, शायरी, कोट्स, स्टेटस

Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes in Hindi

सरल भाषा में समझे तो बेटियों को प्यार जताने के लिए बेटी दिवस (Beti Diwas) हर वर्ष मनाया जाता है, इस दिवस के दिन लड़कों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या लड़कों के लिए कोई दिवस नहीं होता? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेटा (Son’s Day, 11 August), मां (Mother’s Day, 10 May), पिता (Father’s Day, 21 June) और यहां तक की दादा-दादी (Grandparent’s Day) के लिए भी साल में एक खास दिन होता है।

बेटी शायरी | Beti Shayari

खुद की बहन-बेटी को इज्जत से देखने वाले,
दूसरों के बहन-बेटियों की इज्जत के बनों रखवाले।
बेटी पर शायरी

हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां।

बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार.

बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर,
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर.

Daughter’s Day (Beti Divas) Shayari in Hindi

माँ-बाप की एक आह पर छुप-छुप कर रोती है बेटियां,
फिर भी आज के दौर में गर्भ में जान खोती है बेटियां।

हर बेटी की यही कहानी है,
शादी के बाद कई नये रिश्तें निभानी है.

वो लड़के अपनी पुरषार्थ को क्या दिखा पाएंगे,
जो लड़कियों को इज्जत से नहीं देख पाएंगे।

Daughter’s Day (Beti Divas) Status in Hindi

बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं.

जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं.

Daughter’s Day (Beti Divas) Caption in Hindi

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई.

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार हिंदी में

इस दिवस को मनाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है की लोगों को बेटी के प्रति जागरूक किया जा सके, और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके जिसके लिए भारत सरकार यानी मोदी सरकार ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहिम भी चलाती है। हिंदुस्तान में हर वर्ष बेटी को ना पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, घरेलू हिंसा, दहेज और दुष्कर्म से बेटियों को बचाने के लिए इस दिन को खास तौर पर चुना जाता है, और लोगो को जागरूक किया जाता है। लोगों को समझाया जाता है कि लड़कियां बोझ नहीं बल्कि सहारा है, लोगो को जागरूक करने के लिए Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi का इस्तेमाल कर सकते है।

बेटी पर शायरी स्टेटस कोट्स | Beti Shayari Status Quotes Image in Hindi | Beti Bachao, Beti Padhao

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं.

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी,
धरती पर भगवान हैं बेटी.

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर शायरी हिंदी में

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं.

बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ.

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर कोट्स हिंदी में

धन पराया होकर भी
बेटी होती नहीं पराई
इसीलिए बिन रोये माँ-बाप
बेटी की करते नहीं विदाई.

बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं.

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर स्टेटस हिंदी में

तकलीफ़ कितनी भी हो उफ़ नहीं कहती,
ऐसा दर्द तो केवल बेटी ही है सहती.

बेटी को मत समझो भार,
जीवन का हैं ये आधार.

हम आशा करते है की आपको Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi कलेक्शन जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको यह  जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है। आप बेटी दिवस पर क्या कुछ कर रहे है कमेंट करके जरूर बताये। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ रहे।

कंगना रनौत शायरी स्टेटस कोट्स |  Kangana Ranaut Dialogues Quotes, Status, Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here