नमस्कार दोस्तों, देश को नया राष्ट्रपति मिल गया है और अब देश के उपराष्ट्रपति की चुनाव (Vice-President Election 2022) जारी है। जल्दी यह तय हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) चुनाव में खड़ी। आइए जानते है चुनाव के नतीजे कब आएंगे।
Vice-President Election 2022
भारत को द्रौपदी मुर्मु के रूप में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिल गया है। अब उपराष्ट्रपति के के लिए चुनाव जारी है। आपको बता दे उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद में वोटिंग जारी है और यह सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया है और यह शाम के 5 बजे तक जारी रहेगा। इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) चुनाव में खड़ी है। भारत की मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है।
जगदीप धनखड का पलड़ा भारी
राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए (NDA) की जीत लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि बीजेपी अकेले दम पर ही अपने उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को जिताने की स्थिति में है। दोनों सदनों में मौजूदा आंकड़ों के अनुसार बहुमत के लिए 388 वोट की जरूरत होती है जबकि बीजेपी के पास लोकसभा में 303 तो राज्यसभा में 91 सदस्य हैं और इसके साथ ही वोटिंग से पहले शुक्रवार की देर शाम संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में एनडीए सांसदों की बैठक भी हुई थी।
शाम तक आएगा परिणाम
उपराष्ट्रपति पद के वोटिंग की जा रही है यह आज सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी और शाम के 7:00 बजे तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन मतदान करता है
आपको बता दे भारत का उप राष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है और यदि किसी वजह से राष्ट्रपति का पद खाली होता है तो उपराष्ट्रपति उनका कार्यभार भी संभालता है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट करते हैं इसके साथ ही चुनाव में मनोनीत सदस्य भी हिस्सा लेते हैं।
उपराष्ट्रपति के लिए योग्यता
उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी होता है। उसकी उम्र 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और व राज्यसभा सदस्य चुने जाने कि सभी योग्यता को पूरा करता हो। उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी को ₹15000 जमानत राशि के तौर पर जमा करानी होती है और यदि वह चुनाव हर जाता है या उसे 1/6 वोट नहीं मिलते है तो वह राशि चुनाव आयोग में जमा हो जाती है।