नमस्कार दोस्तों, गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक अपने गुड लुक्स से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर प्रियांक शर्मा पर हाल ही में एक अज्ञात शख्स द्वारा हमला (Priyank Sharma Attacked By Man) करने की घटना सामने आई। हमला करने के बाद हमलावर तुरंत मौके से भाग निकला लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। आइए जानते हैं कौन है एक्टर प्रियांक (Priyank Sharma) शर्मा और क्या है पूरा मामला।
Priyank Sharma Attacked News in Hindi
टीवी जगत के जाने-माने एक्टर और बिग बॉस 11 से लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रियांक शर्मा को लेकर एक बड़ी घटना सामने आ रही है। हाल ही में एक्टर पर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। एक्टर प्रियांक शर्मा जब गाजियाबाद के एक अस्पताल से बाहर निकले तो अचानक एक शख्स ने उन पर हमला (Priyank Sharma Attacked By Man) कर दिया। हमला करने वाल हमलावर घटना से फरार हो गया। पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावर का तलाश भी शुरू कर दिया है। प्रियांक शर्मा ने बताया कि यह मामला 30 जुलाई का है और पुलिस इसकी छानबीन में लगी हुई है। एक्टर ने यह भी बताया कि हमले के दौरान हॉस्पिटल के दो शख्स ने उनकी मदद की और वह इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
मौके पर दो लोगो की मदद
प्रियांक शर्मा इस बारे में बात करते हुए बताया कि मैं अपनी मम्मी की चेकअप के लिए डॉक्टर के पास अस्पताल गया था। साथ में मेरे पापा भी थे लेकिन जब मैं हॉस्पिटल से बाहर निकलने लगा तो एक शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया और मुझे मारना शुरू कर दिया हालांकि जैसे-तैसे मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे पीछे की ओर धकेल दिया मौके पर मौजूद दो लोगों ने मेरी मदद की जिनके लिए में उनका आभारी रहूंगा।
Who Is Priyank Sharma in Hindi
प्रियांक शर्मा मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 11 से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनके कैरियर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत ‘रोडीज’ से की थी। इसके बाद ‘स्प्लिट्सविला 10’ में नज़र आए थे। इसके बाद जब व बिग बॉस 11 में आए तब उन्होंने खूब सुर्खिया बटोरी।
आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज
एक्टर ने बताया कि जिस शख्स ने उनके उस पर हमला किया था वह वहां से भाग गया। यह उनके लिए बहुत ही भयानक घटना थी। इसके बाद पुलिस ने प्रियांक शर्मा के ऊपर किए गए हमले को आईपीसी की धारा 323 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके बाद इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि हमलावर अज्ञात नहीं था बल्कि उसकी पहचान कर ली गई है और वह शर्मा के करीबी रिश्तेदार है। अधिकारी ने बताया कि उसकी इस करीबी रिश्तेदार से संबंध अच्छे नहीं है।