Home सुर्खियां Topper Twins Gurgaon | CBSE बोर्ड 12वी की परीक्षा में जुड़वा भाई-बहनों...

Topper Twins Gurgaon | CBSE बोर्ड 12वी की परीक्षा में जुड़वा भाई-बहनों ने किया टॉप, 99 प्रतिशत अंक हासिल किए

नमस्कार दोस्तों, गुरुग्राम के दो जुड़वा भाई-बहन ने किया वर्ष 2022 की सीबीएसई बोर्ड की 12वी की परीक्षा में दोनों ने टॉप किया है। बड़ी जुड़वा आनंदिता मिश्रा को 99.75 प्रतिशत अंक और वही आदित्य मिश्रा को 99.50 प्रतिशत अंक मिले। जिसके बाद उनके माता-पिता बहुत खुस है। आपको बता दे इसे पहले साल 2020 में 10वी की बोर्ड परीक्षा में भी एक जैसे नंबर पाए थे। यह दोनों गुरग्राम के सॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते है।

Why Shamshera Movie Flopped? | शमशेरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, जानिए मूवी के फ्लॉप होने की 5 वजह

Topper Twins Gurgaon | Twin siblings top in CBSE Board 12th exam, securing 99 percent marks | CBSE बोर्ड 12वी की परीक्षा में जुड़वा भाई-बहनों ने किया टॉप, 99 प्रतिशत अंक हासिल किए

Topper Twins Gurgaon: गुरग्राम के दो जुड़वा  भाई-बहन ने किया सीबीएसई परीक्षा में टॉप

गुरुग्राम से सामने आई खबर के मुताबिक गुरुग्राम के सॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। सिर्फ 2 मिनट के अंदर में पैदा हुए 17 साल की आनंदिता मिश्रा ने 99. 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वही उससे 2 मिनट छोटे भाई आदित्य मिश्रा ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

10वी की परीक्षा में भी मिले थे सामान अंक

आपको बता दें इससे पहले साल 2020 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी दोनों जुड़वा भाई-बहन ने एक समान अंक प्राप्त किए थे  और अब वर्ष 2022 में गुरुग्राम के सॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले दोनों ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC Result) कक्षा 12वीं में टॉप किया है और लगभग एक समान नंबर ही प्राप्त किए हैं।

आपसी पर्तिस्पर्धा के बाद भी एक-दूसरे के समर्थक

आदित्य ने इसके बाद बताया कि “हमारे बीच हमेशा से ही एक अच्छी प्रतिस्पर्धा रही है, लेकिन हमने हमेशा ही एक दूसरे की मदद की है। हालांकि हमारी परीक्षा की तैयारी करने के तरीके एकदम अलग-अलग थे लेकिन इसके बाद भी हम रोज रात को साथ बैठकर एक दूसरे के डाउट को क्लियर करने में मदद करते थे।” आगे उसने बताया कि हमारा एक दूसरे के डाउट क्लियर करना काफी मददगार रहा खासकर उस समय जब ऑफलाइन कक्षाएं बंद थी। आदित्य ने कहा कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो ऑनलाइन स्टडी में थोड़ी समस्या  आई लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ गई।

भविष्य को लेकर प्लान

दोनों के सब्जेक्ट्स के बात करे तो दोनों के पास लगभग एक जैसे ही सब्जेक्ट्स थे।  फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सामान था और इसके अलावा आदित्य ने कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई की थी और आंनदित ने इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। उन दोनों ने अपने भविष्य के प्लान को लेकर भी बताया। जिसमे आदित्य ने कहा हम दोनों यूके और सिंगापुर में कॉलेज देख रहे है। अगर दोनों को एक ही कॉलेज मिल जाए तो बहुत अच्छा रहेगा। इसके साथ ही आदित्य आगे भी कंप्यूटर साइंस से ही पढ़ाई करेगा और आंनदिता आगे भी इकोनॉमिक्स ही पढ़ना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here