Home शायरी हालात (परस्थिति) शायरी, कोट्स, स्टेटस, कैप्शन | Halaat Shayari, Quotes, Status, Caption,...

हालात (परस्थिति) शायरी, कोट्स, स्टेटस, कैप्शन | Halaat Shayari, Quotes, Status, Caption, In Hindi

नमस्कार दोस्तों, हम अक्सर अपने जीवन में हालात शब्द के बारे में सुनते हैं और अच्छे और बुरे हालातों का सामना भी करते रहते हैं। हमारे जीवन में हालात कभी अच्छे होते हैं तो कभी बुरे भी होते हैं लेकिन हालात चाहे जो भी हो हमें ईमानदारी और संयम के साथ हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए। अच्छे हालात में यदि हम ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो जीवन में बुरे हालात आने की संभावना कम हो जाती है। लेकिन बुरे हालात में भी इंसान को घबराना नहीं चाहिए बल्कि स्वयं और समझदारी के साथ उसका सामना करना चाहिए क्योंकि बुरे हालात हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाते भी हैं और यह हमारे अनुभव को पहले से अधिक बढ़ाते हैं और हमें चुनौतियों का सामना करने के काबिल बनाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बुरे हालात में संयम और समझदारी से बुरे हालातों का सामना करने वाले हालात शायरी, स्टेटस, कैप्शन, कोट्स (Halaat Shayari, Quotes, Status, Caption, In Hindi) आदि में इस लेख के अंत में दिए जा रहे हैं।

गरीबी पर कविता हिंदी में | Garibi Par kavita | Poem on Poverty in Hindi

Best Collection of Halaat Shayari, Quotes, Status, Caption, In Hindi for Whatsapp, FB, Insta, Twitter | हालात (परस्थिति) शायरी, कोट्स, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में!

अच्छे और बुरे हालात

हालात किसी भी व्यक्ति के जीवन में हमेशा एक समान नहीं रहता है यह कभी बुरा तो कभी अच्छा रहता है। बुरा हालात हमें जीवन में बहुत कुछ नया सिखा देती है। इंसान को कभी भी बुरे हालात से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका संयम और समझदारी से सामना करना चाहिए। वही इंसान को अच्छे हालात में भी अपने मेहनत में कमी नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह बुरे हालात लाने की संभावना को बढ़ा देती है।

Halaat Shayari, Quotes, Status, Caption, In Hindi

नासमझ है वो अभी मेरी बात नहीं समझेगा,
मेरी जगह नहीं है ना, मेरे हालात नहीं समझेगा।

जब किस्मत और हालात खराब होते हैं ना
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है.

अगर हालात पर आपकी गिरफ़्त मज़बूत है
तो ज़हर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

ख़ुदा ने उस शक़्स के हालात कभी ना बदले,
जिसे ना हो ख़्याल ख़ुद अपने हालात बदलने का.

हालात, किताब और आघात से जो सीखता है,
फ़िर उससे दुनिया सीखती है ।

बगावत सीने मे लेकर कोई पैदा नही होता,
हालात ही है जो इंसान को बागी बना देते है.

जब भी वो उदास हों,उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है.

अब वो हालात हैं कि तन्हाई भी गवारा है मुझे,
जिंदगी तूने कहाँ घेर कर मारा है मुझे।

हालात (परस्थिति) शायरी, कोट्स, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में

किस उम्र तक पढ़ा जाए
और किस उम्र से कमाया जाए
यह शौक नहीं बल्कि
हालात तय करते हैं.

जब तक बाप ज़िंदा है
तब तक हालात के काँटे
हमारे कदमों तक नहीं पहुँचते.

मुश्किलों को भी बता दो,
उलझा ना करे हमसे….
हमें हर हालात मे जीना आता है।

तुम पुछो और मैं ना बताऊँ,
अभी ऐसे हालात नहीं,
बस एक छोटा सा दिल टूटा है,
और कोई बात नहीं.

कोशिशें जारी हैं और हिम्मत बरकरार है
सिर पे है इस दुनिया पर छाने का फितूर,
मुझे किस्मत पर भरोसा नहीं अपनी मेहनत पर है
एक ना एक दिन ये हालात बदलेंगे जरूर।

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया.

हालात के तीरों से छलनी हैं बदन अपने,
पास आओ कि सीनों के कुछ ज़ख़्म तो भर जायें.

इश्क़ की यादें रुला गयी आज फिर,
आज फिर अपने हालात पर रोना आया.

अजीब हालात होते हैं इस मोहब्बत में दिल के
उदास जब भी यार हो कसूर अपना लगता है.

बुरे हालात इंसान को एक नया अनुभव और नई सोच प्रदान करता है। किसी भी हालात में व्यक्ति को अपनी मेहनत में कमी नहीं करनी चाहिए चाहे हालात अच्छे हो या बुरे दोनों में व्यक्ति को समझदारी से काम करना चाहिए। व्यक्ति हाथ में हालात को अपने हालात को बदलने की ताकत होती है बस उनको अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको हालात शायरी, कोट्स, स्टेटस, कैप्शन आदि भी दे रहे है जो आपको बुरे हालात  प्रेरित करेंगे और आप उनका आसानी से सामना कर पाएंगे।

#BanPFI | ट्वविटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है Ban PFI? जानिए क्या है PFI?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here