Home शायरी किन्नर (Hijra) कौन होते है? | Kinnar (Hijra/Hijda) Shayari Status Quotes Caption...

किन्नर (Hijra) कौन होते है? | Kinnar (Hijra/Hijda) Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं किन्नर (Hijra) के बारे में यह कौन होते है? समाज में इनका क्या महत्व होता है और भी कई सवाल जो आज हम इनके बारे में जानने वाले है। इसी के साथ इस आर्टिकल में आपको Kinnar (Hijra) Shayari Status Quotes Caption मिलने वाले है, इनका इस्तेमाल आपको क्यों और कैसे करना है ? यह हम आपको आगे बताएंगे, जिसके बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

किन्नर (Hijra) कौन होते है? | Kinnar (Hijra/Hijda) Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Transgender Whatsapp Facebook Instagram Twitter | किन्नर (हिजरा/हिजड़ा) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में

किन्नर (Hijra) कौन होते है?

काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि किन्नर या हिजड़ा कौन होते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानव के ऐसा जाति को किन्नर या हिजड़ा कहते हैं जो लैंगिक रूप से न तो नर (पुरुष) होते हैं और ना ही मादा (स्त्री) होते हैं। किन्नर अपने जीवन में कभी भी माता-पिता नहीं बन पाते, ऐसा इस लिए क्योंकि उनका प्रजनन अंग पूरी तरह विकसित नहीं होता है।

किन्नर (Hijra) इतिहास?

आपको बता दे की  किन्नर (Hijra) का इतिहास काफी पुराना है, इस पृथ्वी में सबसे मनुष्य जाति मौजूद है तभी से किन्नर भी मौजूद है, और इसका कई प्रमाण मिलते है। महाभारत और रामायण के पन्नों को पलटेंगे तो पता चलेगा कि वहां पर हिजड़ों का इतिहास रहा है। किन्नर (Hijra) को केवल हिंदू धर्म में सम्मान दिया गया है, जिसके प्रमाण आज भी मौजूद है। मान्यता है कि हजारों साल पहले किन्नर राजाओं एवं महाराजाओं के घर पर नाचने और गाने के काम क्या करते थे, यही नहीं किसी खुशी के मोके पर भी वह नाच-गाना किया करते थे, जैसा की हमे आज भी देखने को मिलता है जब शादी होती है, या बच्चा होता है तब किन्नर नाचते है बधाई लेकर जाते हैं।

Kinnar (Hijra/Hijda) Shayari Status Quotes Caption in Hindi

विश्व भर में किन्नरों को सही दृष्टिकोण से नहीं देखा जाता, उन्हें हमेशा आलोचनाओं, बेज्जती, शोषण इत्यादि का सामना करना पड़ता है, लेकिन समय के साथ सरकार ने उनकी आवाज को सुना और देश में किन्नरों को उनके अधिकार दिए, लेकिन देश की जनता को भी किन्नरों को अपनाना होगा, तभी वह अपने आप को हमारे बीच सहज महसूस कर पाएंगे। इस भेदभाव को खत्म करने के लिए आज हम आपके लिए Kinnar (Hijra) Shayari Status Quotes Caption in Hindi लेकर आये है, इनका इस्तेमाल करके आप लोगों को किन्नरों के प्रति जागरूक कर सकते हैं, और हिजड़ों को उनका खोया हुआ सम्मान दिलवा सकते हैं।

कोई हिजड़ा तो कोई किन्नर कहकर बुलाया,
कोई छक्का कोई बीच का कहकर चिढ़ाया,
सड़कों पर भीख माँगा और तमाशा भी दिखाया
मैं भी इंसान हूँ इतनी सी बात कोई समझ न पाया।

घर ना किसी का मकान चाहती हूँ,
ना किसी का मैं एहसान चाहती हूँ,
इंसान समझकर ख़ुशी से दे सको तो
आपसे थोड़ा-सा सम्मान चाहती हूँ.

किन्नर समझकर जब
माँ-बाप ने ही कर दिया पराया,
इसलिए मैंने भी समाज से
ज़रा-सा उम्मीद नहीं लगाया।

जिसे तीसरे लिंग की श्रेणी में
सारा भारत जानता है,
पर घर और इस समाज में
अपनी पहचान तलाशता हैं.

प्रयागराज कुम्भ मेले में
किन्नर अखाड़ा देखकर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई क्योंकि वहाँ पर
साधू किन्नरों के सम्मान में
लोगो को उनके सामने झुकते देखा।
ऐसा लगा समाज उनसे अपने
अपराधों के लिए क्षमा मांग रहा हो.

किन्नर (हिजरा/हिजड़ा) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में

खुदा ने पहले नर बनाया फिर बनाई नारी,
टूट गई होगी कलम जब आई किन्नर की बारी।

माँ-बाप पूजनीय और ईश्वर तुल्य होते है,
मैं किन्नर हूँ – मैं ऐसा नहीं मानती हूँ.

ईश्वर की बनाई हुई एक शख्सियत हूँ मैं,
थोड़ा अलग हूँ पर रखती अहमियत हूँ मैं.

शारीरिक विकलांगता मिली
प्रकृति से उपहार में,
पर सबमें मानसिक विकलांगता दिखी
हमें इस संसार में.

कोई छक्का कहता है,
कोई कहे बीच वाला,
तुम भी कोई नाम दे दो
इससे भी नीच वाला।

हम आशा करते हैं कि आप जान गए होंगे की  किन्नर (Hijra) कौन होते है और इनका हमारे समाज में क्या महत्व होता है। जिस प्रकार कहीं हजारों साल पहले हिंदू धर्म में किन्नरों को सम्मान दिया जाता था, उसी प्रकार 21वीं सदी में भी हमें और आपको किन्नरों का सम्मान देने के लिए एक छोटा सा कदम उठाना चाहिए, जिसके लिए आप Kinnar (Hijra) Shayari Status Quotes Caption in Hindi  का उपयोग कर सकते है। इसी प्रकार के विषयो पर जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here