नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Upcoming Laptops in India के बारे में, मौजूदा समय में भारत की मार्केट में आपका अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग क्वालिटी के लैपटॉप्स देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अब आप अपनी जरूरत अनुसार अपने इस्तेमाल के लिए सही लैपटॉप का चयन कर सकते हैं। चाहें आप स्टूडेंट हों या फिर बिजनेसमैन या फिर एक गेमर, आपके हर जरुरत के लिए लैपटॉप मौजूद है। अगर आप भी नया लैपटॉप लेने पर सोच विचार कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ दिन रुके के लिए कहेगे ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय बाजार में जल्द कई ब्रांड्स अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने वाले हैं, जिनके बारे में हमे सभी जरूरी जानकारी निचे दी है।
Upcoming Laptops in India (Review)
Infinix INBook X1 Laptop
Infinix INBook X1 लैपटॉप इस सूची में सबसे स्लिम और हल्का लैपटॉप है। कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में Intel Core प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है, लैपटॉप को हल्का बनाने के लिए कंपनी ने एल्युमिनियम एलॉय मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया है। यह 65W टाइप सी चार्जर के साथ आता है, जाटों की बैटरी बैकअप की बात करते हैं इसमें आपको 50Wh की बैटरी मिलती है। यह लैपटॉप केवल 1.24 किलोग्राम का है और आप इसे बिना किसी दिक्कत के इधर से उधर ले जा सकते हैं। इसमें आपको 4 कलर ऑक्शन मिलते हैं ग्रीन, रेड, ब्लू और ग्रे कलर। इसकी कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप आपको ₹30000 की कीमत पर खरीदने को मिलता है।
Asus X415JA-BV301W Laptop
चाइनीस कंपनी Asus के लैपटॉप अपनी परफॉर्मेंस के चलते काफी प्रचलित है, इसमें आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है, लेटेस्ट विंडो 11 इसमें आपको मिलती है., सिक्योरिटी फीचर्स में आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कंपनी ने अपने लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Intel Core i3 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है, स्टोरेज के लिए 8GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क का सपोर्ट मिलता है। Asus X415JA-BV301W Laptop को आप भारत में 33,000 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।
Lenovo Slim 3 Laptop
Lenovo कंपनी के लैपटॉप को भारत में काफी पसंद किया जाता है, Lenovo कंपनी के लैपटॉप अपनी परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए जाने जाते है। कंपनी ने अपने लैपटॉप में 15.60 इंच डिस्प्ले दी है, प्रोसेसर की बात करें तो इसमें intel Core i3 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें आपको 8GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क मिलती है, बैटरी बैकअप भी इसका काफी अच्छा है, सिंगल चार्ज पर लैपटॉप 7.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। इस लैपटॉप की कीमत भारत में ₹50000 होने वाली है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।