Home सुर्खियां Gaffar Market karol Bagh Fire Incident Shoe Market Fire Department | दिल्ली...

Gaffar Market karol Bagh Fire Incident Shoe Market Fire Department | दिल्ली के गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, इतने जानमाल का हुआ नुकसान!

नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली के करोल बाग मार्केट से बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों से आग की घटनाएं हर दिन सामने आ रही है, और अब करोलबाग के गफ्फार मार्केट इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आइ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कई गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक करोल बाग की गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियों को लगाया गया है। तो चलिए जानते है आग कैसे लगी ?

Major Fire In Tikona Parking Of Jamia Nagar Delhi | दिल्ली के जामिया नगर मेट्रो पार्किंग में भीषण आग, 90 गाड़ियां आग में जलकर खाक?

Cause of fire in Karol Bagh Ghaffar Market? | Gaffar Market karol Bagh Fire Incident Shoe Market Fire Department, Delhi karol Bagh Gaffar Shoe Market in Fire News in Hindi
 Delhi karol Bagh Gaffar Shoe Market in Fire News in Hindi

Gaffar Market karol Bagh Fire Incident Shoe Market Fire Department

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने कहा है कि करोल बाग गफ्फार मार्केट में लगी आग को सुबह से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने बताया की आग तीन लेन तक फैल गई है, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की 45 गाड़ियों को लगाया गया है, उन्होंने यह बताया की हमे अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है की इस हादसे में कितने जानमाल का नुकसान हुआ है, वैसे आपको बता दे की अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इस हादसे में किसी की जान गई है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है इस भीषण आग में करोड़ो का माल आग में जलकर खाक हो चुका है।

karol Bagh Gaffar Shoe Market in Fire

डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने कहा है करोल बाग गफ्फार मार्केट की जूते मार्केट में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए कूलिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा और इसके बाद सर्च ऑपरेशन। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गफ्फार मार्केट में आज सुबह के करीब 4:00 बजे लगी थी। दमकल विभाग ने बताया कि उन्हे 4:16 मिंट पर आग लगने की खबर मिली थी, जिसके तुरंत बाद गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था।

Cause of fire in Karol Bagh Ghaffar Market?

फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक करोल बाग गफ्फार मार्केट में आग लगने का अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी फिलहाल यही महाराज आ रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। सुबह 4:00 का समय होने के कारण मार्केट में लोग मौजूद नहीं थे और दुकानें बंद थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया, अगर यही घटना दिन के समय होती तो इसके कई लोगो की जान जा सकती थी। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर तक आग का दुआ देखा जा सकता था। दमकल विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है और दिल्ली करोल बाग गफ्फार मार्केट में आग लगने का सही कारण पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here