Home मनोरंजन विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? |...

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? | Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) के बारे में, साथ ही जानेगे की इस दिवस को कब और क्यों मनाया जाता है ? यही नहीं आपको इस लेख में Press Svatantrata Divas Quotes Shayari Status Caption इत्यादि मिलने वाले है और भी काफी कुछ जो आज आपको आगे जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? | Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में अक्सर प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर चर्चा होती रहती है, और 3 मई या नही विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) के मौके पर भारत में भी प्रेस की स्वतंत्रता पर बातचीत होना स्वाभाविक है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपके जानकारी ले बता दे की भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए  संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस रूप में चुना गया था, और जब से इस दिवस को विश्वभर में मनाया जा रहा है।

इस दिवस की शुरुआत साल 1997 में यूनेस्को से हुई थी, हर वर्ष 3 मई को गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज भी दिया जाता है। यह पुरस्कार उस व्यक्ति और उस संस्था को दिया जाता है, जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो।  आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के किसी भी पत्रकार को यह पुरस्कार नहीं मिला है।

Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Quotes in Hindi

अगर आप भी किसी प्रेस संस्था से जुड़े हुए हैं, तो आपको इस दिवस को जरूर बनाना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के प्रती जागरूक करना चाहिए, यही कारण है कि आज हम आपके लिए Vishav Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Quotes Shayari Status Caption हिंदी में लेकर आये है, जो आपको काफी प्रेरित करने वाले है।

प्रेस की स्वतंत्रता देश के लोगो को सच का आईना दिखाती है और लोकतंत्र को मजबूत बनाती है. – HAPPY WORLD PRESS FREEDOM DAY

देश के विकास के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अति आवश्यक है. जब प्रेस स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा तभी वो सत्ता में बैठे लोगो से सवाल करेगा और उनके कार्यों की समीक्षा करेगा. – HAPPY WORLD PRESS FREEDOM DAY

Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Shayari in Hindi

प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र का वहम है. हकीकत में हर न्यूज़ चैनेल अपने स्वार्थ को देखते हुए, राजनीतिक दबाव में कार्य करता है. – HAPPY WORLD PRESS FREEDOM DAY

प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र को लूटतंत्र बनने से बचाती है यदि उसने अपनी आत्मा को चंद रूपयों के लिए बेचा नहीं है. – HAPPY WORLD PRESS FREEDOM DAY

Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Status in Hindi

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो,
जब तोप मुक़ाबिल हो तो अखबार निकालो.
अकबर इलाहाबादी

3 मई ‘विश्व प्रेस दिवस’ पर
सभी कलम के सिपाहियों को हार्दिक बधाई.

Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Caption in Hindi

प्रेस की स्वतंत्रता की हत्या तब हो जाती है जब किसी गरीब की आवाज दब जाती है. – HAPPY WORLD PRESS FREEDOM DAY

एक स्वतंत्र प्रेस देश की जनता का मार्गदर्शन करता है और चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के गलत प्रयोग से रोकता है. – HAPPY WORLD PRESS FREEDOM DAY

जाहिर है की आपको अभी तक पता चल चूका होगा की विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) कब और क्यों मनाया जाता है, इसका क्या महत्व है ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप उसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। इसी प्रकार के दिवस और त्योहारों की जानकारी सबसे पहले जाने के लिए हमेशा बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here