भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए अपने प्लान में एक बड़ा बदलाव किया है| एयरटेल ने ये बदलाव रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए किया है| एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड टैरिफ प्लान बदलाव करते हुए अपने ग्राहकों को ओर ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने की छुट दी| बता दें की एयरटेल ने अपने 349 रुपए और 549 रुपए वाले प्लान में ये बदलाव किया है| कंपनी ने अपने इस प्लान में मिलने वाले डेटा लिमिट को बढाया है|
एयरटेल के 349 रुपए वाले प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) के साथ ही 2800 लोकल व नेशनल एसएमएस भी मिलते हैं। जिसकी वैधता 28 दिन है और इसमें 56 जीबी डाटा मिल रहा है| इस प्रकार अब से ग्राहकों को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा|
बात करे एयरटेल के 549 रुपए वाले प्लान की तो इसमे ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) के साथ ही 2800 लोकल व नेशनल एसएमएस भी मिल रहे है और इस प्लान की अवधि भी 28 दिन ही है। बस इस में अंतर ये है की इस 549 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को 84 जीबी डाटा मिलेगा| इस हिसाब से आपको हर दिन 3 जीबी डाटा|