नमस्कार दोस्तो टमाटर (Tamatar) कोट्स शायरी और स्टेटस हमारी आज की जानकारी में दीया गए हैं। टमाटर लाल रंग का होता है और इसका ज्यादातर इस्तेमाल सब्जी सलाद और चटनी में किया जाता है। टमाटर में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस, लाइकोपीन, विटामिन ए, व विटामिन सी यह सभी एलिमेंट मुख्य रूप से पाए जाते हैं। टमाटर का स्वाद खट्टा होता है लेकिन इसके बाद भी यह सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसको खाने से शरीर को अनेक फायदे होते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी बहुत से लोगों की आदत होती है जो की थाली में देख टमाटर बाहर निकाल देते हैं।
Tomato Shayari in Hindi
ज्यादातर टमाटर की खेती गर्मियों में की जाती हैं। गर्मियों में टमाटर के दाम सस्ते होते हैं लेकिन सर्दी आते-आते टमाटर के दाम बढ़ कर 80 90 और 100 किलो तक पहुंच जाते हैं। कई बार टमाटर के दाम इतने बढ़ जाते हैं कि यह एक राजनीतिक मुद्दा बन जाता है। आपको बताना चाहते हैं कि आज के जमाने में घर के किचन में टमाटर आलू और प्याज होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि चाहे आपके घर में लौकी ठंडा मूली और कद्दू जैसी सब्जियां पड़ी हो लेकिन बिना टमाटर के आप इनमें से कुछ भी नहीं बना सकते हैं।
टम टमाटर टम,
टमाटर खाये हम
अंग्रेज के बच्चे क्या जाने,
अँग्रेजी जाने हम.दोस्तों तुम भी करके देख लो इश्क़
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।तुम बैशाख की कुल्फी हो,
मैं हूँ जाड़े की धूप प्रिये,
तुम गरमा गरम जलेबी हो
मैं टमाटर का खट्टा सूप प्रिये।
Tomato Quotes in Hindi
टूटते हुए रिश्तों को बचाइए,
बिना बुलाए अपनों के घर जाइए
फल-मिठाई ना सही,
कम से कम टमाटर ही ले जाइए!
पंकज, लखनऊएक अमेरिकी एजेंसी के रिसर्च के अनुसार
भारतीय बाजार में 80% से ज्यादा टमाटर
इसलिए खराब हो जाते है क्योंकि ग्राहक
खरीदने से पहले दबाकर देखते है.टमाटर के बढ़ते भाव को देखकर
सोच रहा हूँ कि Cryptocurrency की जगह
टमाटर में इन्वेस्ट कर दूँ.
Tomato Status in Hindi
महँगाई इस कदर बढ़ी कि
टमाटर का दाम बढ़ गया,
खर्च इस तरह बढ़ा है कि
सिर पर कर्ज चढ़ गया.अगर बचपन वाला
बचपना चाहिए,
तो टमाटर काटते
वक़्त खाना चाहिए।इस महंगाई के युग में
वे लोग खुद को भाग्यशाली समझे
जो लोग कमाकर खाते है,
और रोज टमाटर खाते है.
टमाटर पर अनमोल विचार हिंदी में
जैसा कि आपको बता चुके हैं कि टमाटर के दाम सर्दियों में आसमान छूने लगते हैं इसीलिए यदि आप टमाटर का व्यापार करना चाहते हैं तो सर्दी का मौसम सबसे बेहतरीन होता है। आप चाहे तो होलसेल मार्केट से टमाटर खरीद कर वहां आसानी से व्यापार कर सकते हैं। शुरू शुरू में आपको थोड़ी सी परेशानी होने वाली है लेकिन बाद में आप टमाटर बेच कर महीने का 8 से ₹10000 या फिर उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। लेकिन मुद्दे की बात करें तो आज की हमारी जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए मुख्य रूप से Tomato Shayari in Hindi, Tomato Status in Hindi, Tomato Quotes in Hindi यह सभी जानकारी आप सभी के लिए बनाई गई हैं।
10 Health Benefits of Tomatoes | टमाटर खाने के फायदे हिंदी में पढ़े
वो दावा कर रहा था खुद के गरीब होने का,
आज उसको बाजार से टमाटर लाते देखा है.जब महँगा टमाटर खरीदतें है,
तो अमीरों वाली फीलिंग आती है.जब किसानों के खेत में टमाटर होता है,
तब टमाटर का भाव बड़ा ही कम होता है.
टमाटर पर शायरी हिंदी में
बैंक अकाउंट भले ही खाली हो,
लेकिन गालों पर चमक टमाटर जैसी हो.महँगाई में टमाटर खाने को जी चाहता है,
कुछ लोगो का दिल ऐसे भी टूट जाता है.टमाटर लाल था लाल है लाल रहेगा
इसका तो यही हाल हर साल रहेगा।
टमाटर पर स्टेटस हिंदी में
टमाटर या प्याज का भाव जब
ज्यादा बढ़ जाता है तब भारत में
यह एक राजनीतिक मुद्दा बन जाता
है. तभी सबको महँगाई दिखती है.टमाटर का दाम तभी बढ़ता है
जब वो व्यापारी के हाथ में
पहुँच जाता है. किसान टमाटर
बेचकर अपनी लागत भी नहीं
निकाल पाते है.
हमारे देश में हमने देखा है कि चुनाव के समय भर भर कर दारू और शराब घर-घर पहुंचाया जाता है। लेकिन भारत में वह दिन भी दूर नहीं है जब टमाटर को भी वोट पाने के चक्कर में घर-घर पहुंचाया जाएगा। हमारी आज की शायरी जानकारी जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Health Benefits Of Amla (Gooseberry) in Hindi | सर्दियों में आंवले का सेवन करने से होते हैं यह लाभ !