Home सुर्खियां Gogunda BJP MLA Pratap Lal Gameti Accused of Rape News in Hindi...

Gogunda BJP MLA Pratap Lal Gameti Accused of Rape News in Hindi | बीजेपी विधायक शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म ?

नमस्कार दोस्तों, उदयपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक महिला ने गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।  जैसे ही पुलिस के पास यह मामला आया पुलिस ने तुरंत महिला का मेडिकल टेस्ट करवाया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वह नौकरी के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक के पास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि विधायक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ तकरीबन 2 साल तक यौन शोषण किया। हाल ही में वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के बाद कन्नी काटनी शुरू कर दी, महिला इस सब से काफी परेशान आ चुकी थी, जिसके बाद महिला ने MLA को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कानून का सहारा लिया।

INDIA VS NEW ZEALAND Mohammed Siraj Injury Viral Video Watch | चोटिल होने के बावजूद कराते रहे गेंदबाजी, विकेट भी लिया

Gogunda BJP MLA Pratap Lal Gameti Accused of Rape News in Hindi | उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक महिला ने गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

Gogunda BJP MLA Pratap Lal Gameti Accused of Rape News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 38 वर्षीय पीड़िता महिला ने बुधवार को एसपी ऑफिस में लिखित रिपोर्ट पेश की। इसके बाद पीड़ित महिला ने शाम के समय अंबामाता थाने में  बीजेपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को सीआईडी सीबी को सौंपा गया है, अब इस मामले के जांच पड़ताल की जाएगी।

पीड़ित महिला ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि तकरीबन 2 साल पहले महिला रोजगार की तलाश में गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल से फतहपुरा स्थित नवरत्न कॉम्प्लेक्स में संपर्क में आई थी, और MLA ने वादा किया था कि वह उसको रोजगार देगा, और फिर महिला से शादी करने का वादा किया, इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद विधायक उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया करता था, और उसे लंबे समय तक मजबूर करता रहा।

Actor-Comedian Vir Das “Two Indias” Controversy Details in Hindi | आलोचना के बाद कॉमेडियन वीर दास ने मांगी माफ़ी

खाली स्टांप पर साइन करवाए ?

पीड़िता महिला यह भी बताती है कि वह इस सब से इतना अधिक परेशान हो चुकी थी कि उसने कुछ महीने पहले आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जब इसके बारे में विधायक को पता चला तो उसने शादी करने का झूठा वादा किया। इसके बाद शादी करने के झूठे बहाने के चलते वह महिला को जयपुर स्थित फ्लैट पर ले गया, वहां पर भी शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन शादी नहीं की।  इसके बाद विधायक ने महिला को देबारी स्थित फार्म हाउस में बुलाया, जहां महिला से दो खाली स्टांप पर साइन भी करवा लिए, और इसी तरह यह सिलसिला चलता रहा, लेकिन अब महिला ने आखिरकार विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, अब यह देखना है कि कौन सच बोल रहा हूं कौन झूठ ? इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Child Eat Poison After Not Getting Mobile Phone Viral News in Hindi | मोबाइल फोन न मिलने पर बच्चे ने खाया जहर, पिता करते है खेती !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here