Home सुर्खियां Actor-Comedian Vir Das “Two Indias” Controversy Details in Hindi | आलोचना के...

Actor-Comedian Vir Das “Two Indias” Controversy Details in Hindi | आलोचना के बाद कॉमेडियन वीर दास ने मांगी माफ़ी

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं कॉमेडियन वीर दास के बारे में, कॉमेडियन वीर दास अपने भारत विरोधी बयान के चलते मुश्किलों में फंस गए हैं। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दें कि वीर दास ने अमेरिका वॉशिंगटन डीसी के ‘जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में अपनी एक परफॉर्मेंस का वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया, जिसकी कुल लंबाई 6 मिनट की है, जिसमे वह अमेरिकी लोगों के सामने भारतीयों के कथित दोहरे चरित्र के बारे में टिप्पणी कर रहा है। इस परफॉर्मेंस में वह कहते हैं कि “मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।”

Actor-Comedian Vir Das "Two Indias" Controversy Details in Hindi | Comedian Vir Das apologizes after criticism | वीर दास की कविता 'टू इंडियाज' | वीर दास कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज

Actor-Comedian Vir Das “Two Indias” Controversy Details in Hindi

इस लाइन पर आपकी क्या विचारधारा है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, लेकिन आपको बता दे की वीर दास के इस टिप्पणी पर काफी विरोद किया जा रहा है, और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं बल्कि वीर दास पर मुंबई में FIR दर्ज की गई है।  विवाद को बढ़ते देख पीर दास ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और इस सब के लिए माफ़ी मांगी है। जिसमे वह कहते है की उनका ऐसा कोई भी इरादा नहीं था जिससे भारत देश का अपमान हो, बल्कि यह याद दिलाने का है कि भारत अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है।

वीर दास कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज

बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, इस शिकायत की एक कॉपी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, इस शिकायत को शेयर करते हुए वह लिखते हैं कि “मैंने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है। उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के PM के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं।”

वीर दास की कविता ‘टू इंडियाज’

मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है लेकिन हम फिर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां आप हमारी हंसी की खिलखिलाहट हमारे घर की दीवारों के पार से भी सुन सकते हैं।
और मैं उस भारत से भी आता हूं, जो कॉमेडी क्लब की दीवारें तोड़ देता है, जब उसके अंदर से हंसी की आवाज आती है।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां ओल्ड लीडर्स अपने मरे पिता के बारे में बात करना बंद नहीं करते और न्यू लीडर्स अपनी जीवित मां के रास्तों पर चलना शुरू नहीं करते।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां की एक बड़ी आबादी 30 साल से छोटी है, लेकिन फिर भी 75 साल के लीडर्स के 150 साल पुराने आइडियाज को सुनना बंद नहीं करती।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां लोग क्लब के बाहर सड़कों पर सोते हैं, लेकिन साल में 20 बार तो सड़क ही क्लब होती है।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम वैजिटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं, लेकिन उन्हीं किसानों को कुचल देते हैं, जो ये सब्जियां उगाते हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जो कभी चुप नहीं होता और मैं उस भारत से आता हूं जो कभी नहीं बोलता।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां बच्चे मास्क लगा कर एक दूसरे का हाथ थामते हैं और मैं उस भारत से भी आता हूं, जहां के लीडर्स बिना मास्क लगाए गले मिलते हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम बॉलीवुड की वजह से ट्विटर पर बंटे होते हैं, लेकिन थिएटर के अंधेरे में उसी बॉलीवुड की वजह से एक साथ होते हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम जब भी ‘ग्रीन’ के साथ खेलते हैं, ब्लीड ब्लू का नारा देते हैं, लेकिन ग्रीन से हारने पर हम अचानक से ऑरेंज हो जाते हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां म्यूजिक हमारा ‘बहुत हार्ड’ है, लेकिन जज्बात ‘बहुत सॉफ्ट’ हैं।

मैं उस भारत से आता हूं, जो ये देखेगा और कहेगा ‘ये कॉमेडी नहीं है.. जोक कहां है ?’ और मैं उस भारत से भी आता हूं, जो ये देखेगा और जानेगा कि ये बहुत बड़ा जोक ही है, बस फनी नहीं है।

वीर दास की ‘टू इंडियाज’ कविता पर आपकी क्या राय है ? नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, और आपको इस कविता में क्या कुछ सही लगा और क्या कुछ बुरा लगा ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here