Home सुर्खियां Child Eat Poison After Not Getting Mobile Phone Viral News in Hindi...

Child Eat Poison After Not Getting Mobile Phone Viral News in Hindi | मोबाइल फोन न मिलने पर बच्चे ने खाया जहर, पिता करते है खेती !

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से एक सनसनी मामला सामने आया है, जी हां दोस्त आपको बता दें कि जिले के गांव 81 एलएनपी में मंगलवार को नया मोबाइल दिलाने की जिद में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने कीड़े मारने की जहरीले चॉक को खा लिया, जिसके चलते बच्चे को तबीयत बहुत खराब हो गई, जिसके तुरंत बाद परिजनों ने बच्चे को गांव निरवाणा के सीएचसी में भर्ती करवाया, जहा अब बच्चे का इलाज किया जा रहा है। आपको बता दे की बच्चे की पिता अपने बच्चे को फ़ोन दिलाने के लिए राज़ी थे, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह समय पर पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए, यह बात बच्चे नहीं समझी और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

For two days, Kishore was insisting for mobile, went to the market on Monday but could not arrange money | दो दिन से किशोर कर रहा था जिद, रुपए का इंतजाम नहीं हो सका

Child Eat Poison After Not Getting Mobile Phone Viral News in Hindi

गरिमत यह रही की बच्चे ने आधा चॉक खाया था, और समय रहते हुए परिजनों ने इसे देख लिया था, जिसकी तुरंत बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर बच्चे का इलाज शुरू किया गया।

पिता करते है खेती !

आपकी जानकारी बता दे की पिता खेती करते है, परिजनों ने बताया है कि बच्चा काफी समय से मोबाइल लेने के लिए जिद कर रहा था।  बच्चे की मांग थी कि उसे एक ₹10000 तक की कीमत वाला टच स्क्रीन स्मार्टफोन चाहिए, अपने बेटे की जिद को देखते हुए पिता ने किसी तरह पैसों का इंतजाम करने का प्रयास किया, जिसमे वह सफल नहीं हो पाए। आपको बता दे की पिता के पास बेहद काम जमीन खेती के लिए जिसके चलते कुछ खास कमाई नहीं होती। पिता अपने बेटे को फोन दिलाने के लिए बाजार भी ले कर गया था, लेकिन पर्याप्त पैसे ना होने के कारण दोनों पिता-पुत्र  वापस लौट आए।

बच्चे की स्थिति किसी है ?

परिजनों ने बताया कि मोबाइल फोन ना मिलने पर किशोर पिछले दो तीन दिन से सभी से नराज़ था, इसी नाराजगी के चलते वह स्कूल भी नहीं जा रहा था। इसी नाराजगी के चलते अच्छे ने जहर खाया है, फिलहाल बच्चे पर जहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, और अब बच्चा खतरे से बहार है। डॉक्टर ने बताया कि समय रहते हुए बच्चे को अस्पताल लाया गया, अभी थोड़ी देर की जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। यह एक बेहद दुखद घटना है की कैसे केवल एक मोबाइल फोन के कारण बच्चे ने इतना बड़ा कदम उठाया। इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here