Home विश्व Singapore Drugs News in Hindi | सिंगापुर की अदालत ने भारतवंशी को...

Singapore Drugs News in Hindi | सिंगापुर की अदालत ने भारतवंशी को सुनाई मौत की सज़ा, जाने के कारण ?

नमस्कार दोस्तों, सिंगापुर से एक बड़ी खबर निकल आकर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपको बता दे कीसिंगापुर की एक अदालत ने ड्रग्स की तस्करी करने के जुर्म में मलेशिया के 39 साल के भारतवंशी शख्स को मौत की सजा सुनाई है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीते कुछ दिनों पहले सिंगापुर की अदालत ने मलेशिया के एक अन्य 33 साल के भारतवंश नागेंद्रन के, धर्मलिंगम ड्रग्स की तस्करी के मामले में मौत की सजा के खिलाफ अपील हार गया था। लेकिन इसके बाद आरोपी को कोरोना हो गया था, जिसके चलते मौत की सजा को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था।

Gadchiroli Naxal Encounter News in Hindi | गढ़चिरौली नक्सल एनकाउंटर में मरने वाले नक्सलियों की संख्या बड़ी ?

Singapore Drugs News in Hindi | Singapore Sentences Second Malaysian-Indian To Death For Drug Trafficking | सिंगापुर की अदालत ने भारतवंशी को सुनाई मौत की सज़ा, ड्रग्स की तस्करी का आरोप

Singapore Drugs News in Hindi | क्या था आरोपी का आरोप ?

आपको बता दे की सिंगापुर के उच्च न्यायालय ने पिछले बुधवार को सफाई पर्यवेक्षक मुनुसामी रामरमूरत को दोषी करार दिया था, सिंगापुर मीडिया के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सिंगापुर पुलिस ने हार्बरफ्रंट एवेन्यू के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में ड्रग्स के बैग के साथ गिरफ्तार किया था, आरोपी के पास से तकरीबन 6.3 किलोग्राम दानेदार ड्रग्स मिलाी थी।

न्यायमूर्ति ओड्रे लिम का आदेश 16 नवंबर 2021 को यानि सोमवार को जारी किया गया,  जिसमें स्पष्ट किया गया था कि आरोपी को सजा किस कारण से दी जा रही है, और उस व्यक्ति ने क्या आरोप किया था। न्यायाधीश ने आरोपी की इस दलील पर विश्वास नहीं किया आरोपी का कहना था की उसे लगा कि बैग में चोरी के मोबाइल फोन हैं। न्यायाधीश ने उसकी इस इस दावे को भी खारिज कर दिया। आपको बता दे की सिंगापुर देश में सिंगापुर के कानून के तहत 15 ग्राम से ज्यादा हेरोइन मिलने पर मौत की सजा का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here