दोस्तो इस साल जन्माष्टमी का त्यौहार 06-07 अगस्त को आ रहा है। आज आपको बताने वाले हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार कैसे मनाया जाता है। जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश मे अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। जन्माष्टमी का त्यौहार देश सभी के राज्य में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। कृष्ण की नगरी द्वारका की जन्माष्टमी सबसे ज्यादा प्रसिद्घ होती है। चलिए समय आ गया है कि जन्माष्टमी का त्यौहार कैसे मनाया जाता है। जन्माष्टमी त्यौहार आने के 1 हफ्ते पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। स्कूल और कॉलेज में भी प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं।
108 Names of Lord Krishna in Hindi & भगवान श्रीकृष्ण के 108 नाम क्या आप जानते है ?
जन्माष्टमी का त्योहार कैसे मनाते हैं ?
सबसे पहले तो आपस मे निर्णय लिया जाता है कि जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान कौन बनने वाला है। जो कृष्ण भगवान का सच्चा भक्त होता है उसी को मौका मिलता है कृष्ण जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ने का। इसके बाद सभी गली मोहल्ले को फूलों के साथ में सजा दिया जाता है। महाराष्ट्र की बात करे तो महाराष्ट्र में जन्माष्टमी का त्यौहार अलग ही उमंग के साथ मे मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं और फूलों की बारिश की जाती है। इसके बाद में हांडी फोड़ने का समय आता है।
जन्माष्टमी 2023 मुहूर्त | अन्य शहरों में कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त
- 12:10 ए एम से 12:56 ए एम, सितम्बर 07 – पुणे
- 11:57 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07 – नई दिल्ली
- 11:44 पी एम से 12:31 ए एम, सितम्बर 07 – चेन्नई
- 12:02 ए एम से 12:48 ए एम, सितम्बर 07 – जयपुर
- 11:51 पी एम से 12:38 ए एम, सितम्बर 07 – हैदराबाद
- 11:58 पी एम से 12:43 ए एम, सितम्बर 07 – गुरुग्राम
- 11:59 पी एम से 12:44 ए एम, सितम्बर 07 – चण्डीगढ़
- 11:12 पी एम से 11:58 पी एम – कोलकाता
- 12:14 ए एम से 01:00 ए एम, सितम्बर 07 – मुम्बई
- 11:55 पी एम से 12:41 ए एम, सितम्बर 07 – बेंगलूरु
- 12:15 ए एम से 01:01 ए एम, सितम्बर 07 – अहमदाबाद
- 11:56 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07 – नोएडा
हांडी को इतना ऊपर किया जाता है कि उसे फोड़ना आसान बात नही होती है। दिल्ली जैसे महानगरों की बात करे तो जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले डांडिया का प्रोग्राम भी आयोजित किया जाता है। इसके साथ में जन्माष्टमी वाले दिन शाम को मंदिर की सजावट की जाती है। ताजा माखन से श्री कृष्ण को भोग लगाया जाता है। बाजार में भी श्री कृष्ण के कपड़े मिलते हैं जिन्हें जन्माष्टमी के दिन पहना जाता है। आशा करते हैं कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। इस साल जन्माष्टमी पर अगर आप ग्रीटिंग कार्ड और शायरी भेजना चाहते हैं तो लिंक दिया गया है। श्री कृष्ण से जुड़ी रोचक जानकारी जानने के लिए होमपेज पर विजिट करे। आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण।
2023 Top 20+ Lord Krishna Images, श्री कृष्णा की फोटो, लड्डू गोपाल वॉलपेपर