फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है| जहाँ रोजाना लाखो लोग अपनी तस्वीरें शेयर करते है और फेसबुक के ज़रिये लोग दुनिया भर के लोगो से जुड़े हुए है| सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिवेंज पोर्न रोकने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है| फेसबुक आज कल अपने यूजर्स से उनकी न्यूड फोटो माँग रहा रहा है| दरअसल फेसबुक यूजर से उन फोटो को माँग रहा है| जिससे लोगो को डर है कि कोई और उनकी इन तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड कर उन्हें बदनाम कर सकता है| फेसबुक एक नया टूल लाया है| जिससे रिवेंज पोर्न के शिकार लोगो को कुछ राहत मिल सके|
बता दे की फेसबुक ने ये कदम उन यूजर्स के लिए उठाया है, जिन्हे ये डर है की कही उनका कोई पूर्व प्रेमी/प्रेमिका या कोई और शख्स जिसके साथ आपने अंतरंग पल गुजारे हों| कही वो उन पलो की निजी तस्वीरों को आपसे बदले की भावना में फेसबुक पर डाल| आपको बदनाम ना कर दे| फेसबुक के दुवारा उठाए गए इस कदम को सोशल मीडिया की भाषा में रिवेंज पोर्न कहते हैं। फेसबुक ने अपने यूजर को इससे बचाने का तरीका ढूंढ निकाला है| अब आपको ये करना होगा की जिन फोटो के गलत इस्तेमाल का डर है उनको फेसबुक पर सेंड कर दीजिये| फेसबुक इन सभी तवीरो को एक डिजीटल फिंगर प्रिंट में तब्दील कर देगा| यही डिजिटल फिंगर प्रिंट ही आपकी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल होने से रोकेगा|
यूजर्स का होगा पूरा कंट्रोल इन फोटो पर| डिजिटल फिंगर प्रिंट में तब्दील तस्वीरों को अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर या कही और अपलोड करने की कोशिश करता है तो पहले उस यूजर्स को नोटिफेकेशन जाएगा| अगर कोई आपकी इन तस्वीरों को मेस्सेंजर के जरिए भेजे का तो भी पहले यूजर को नोटिफिकेशन आएगा| अगर आपकी फोटो पहले से किसी को सेंड की गई है तो वो भी वहा से डिलीट को जाएगी|
बता दे की फेसबुक ने इस प्रोजेक्ट को आस्ट्रेलिया में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है| इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा में इसे जल्द ही शुरू किया किया जाएगा। अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो इसे अगले साल भारत में में भी शुरू किया जाएगा| महिलाओ के लिए फेसबुक का ये टूल काफी उपयोगी साबित हो सकता है|