Home सुर्खियां आखिर Facebook क्यों माँग रहा है, यूजर्स से न्यूड फोटो जाने यहाँ

आखिर Facebook क्यों माँग रहा है, यूजर्स से न्यूड फोटो जाने यहाँ

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है| जहाँ रोजाना लाखो लोग अपनी तस्वीरें शेयर करते है और फेसबुक के ज़रिये लोग दुनिया भर के लोगो से जुड़े हुए है| सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिवेंज पोर्न रोकने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है| फेसबुक आज कल अपने यूजर्स से उनकी न्यूड फोटो माँग रहा रहा है| दरअसल फेसबुक यूजर से उन फोटो को माँग रहा है| जिससे लोगो को डर है कि कोई और उनकी इन तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड कर उन्हें बदनाम कर सकता है| फेसबुक एक नया टूल लाया है| जिससे रिवेंज पोर्न के शिकार लोगो को कुछ राहत मिल सके|

आखिर Facebook क्यों माँग रहा है, यूजर्स से न्यूड फोटो जाने यहाँ

बता दे की फेसबुक ने ये कदम उन यूजर्स के लिए उठाया है, जिन्हे ये डर है की कही उनका कोई पूर्व प्रेमी/प्रेमिका या कोई और शख्स जिसके साथ आपने अंतरंग पल गुजारे हों| कही वो उन पलो की निजी तस्वीरों को आपसे बदले की भावना में फेसबुक पर डाल| आपको बदनाम ना कर दे| फेसबुक के दुवारा उठाए गए इस कदम को सोशल मीडिया की भाषा में रिवेंज पोर्न कहते हैं। फेसबुक ने अपने यूजर को इससे बचाने का तरीका ढूंढ निकाला है| अब आपको ये करना होगा की जिन फोटो के गलत इस्तेमाल का डर है उनको फेसबुक पर सेंड कर दीजिये| फेसबुक इन सभी तवीरो को एक डिजीटल फिंगर प्रिंट में तब्दील कर देगा| यही डिजिटल फिंगर प्रिंट ही आपकी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल होने से रोकेगा|

यूजर्स का होगा पूरा कंट्रोल इन फोटो पर| डिजिटल फिंगर प्रिंट में तब्दील तस्वीरों को अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर या कही और अपलोड करने की कोशिश करता है तो पहले उस यूजर्स को नोटिफेकेशन जाएगा| अगर कोई आपकी इन तस्वीरों को मेस्सेंजर के जरिए भेजे का तो भी पहले यूजर को नोटिफिकेशन आएगा| अगर आपकी फोटो पहले से किसी को सेंड की गई है तो वो भी वहा से डिलीट को जाएगी|

बता दे की फेसबुक ने इस प्रोजेक्ट को आस्ट्रेलिया में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है| इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा में इसे जल्द ही शुरू किया किया जाएगा। अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो इसे अगले साल भारत में में भी शुरू किया जाएगा| महिलाओ के लिए फेसबुक का ये टूल काफी उपयोगी साबित हो सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here