Home सुर्खियां आख़िरकार नीलाम हो गई दाऊद इब्राहिम की सम्पति

आख़िरकार नीलाम हो गई दाऊद इब्राहिम की सम्पति

आज मुंबई में अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सम्पति नीलाम हो गई| सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एबीयूटी) ने दाऊद की सम्पति को 11 करोड़ 50 लाख रुपये में ख़रीदा| दाऊद की नीलाम हुई सम्पतियों में भिंडी बाजार स्थित रौनक अफरोज होटल, याकूब स्ट्रीट स्थित शबनम गेस्ट हाउस और पकमोडिया और याकूब स्ट्रीट के कॉर्नर पर बनी दमारवाला इमारत के 6 फ्लैट शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी अफरोज होटल 4.53 करोड़, दमारवाला बिल्डिंग 3.53 करोड़ और शबनम गेस्ट हाउस 3.52 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ|

आख़िरकार नीलम हो गई दाऊद इब्राहिम की सम्पति

बता दे की अॉल इंडिया हिंदू महासभा ने भी दाऊद की सम्पतियो को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी| हिन्दू महासभा ने इन सम्पतियो को खरीद कर| यहाँ टॉयलेट बनाने के लिए कहा था| दाऊद की सम्पतियो को बेचने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विज्ञापन जारी किया था| आज दौड़ की पॉँच सम्पतियाँ नीलाम कि है| जिसमे होटल रौनक अफरोज, जिसे दिल्ली जायका के नाम से भी जाना जाता है, के अलावा दाऊद की पांच दूसरी संपत्तियों शामिल है|

दाऊद की प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस
पाक मोडिया स्ट्रीट पर बनी डामबर वाला बिल्डिंग का रिजर्व प्राइस 1 करोड़ 55 लाख 76 हजार थी.
भिंडी बाजार में ही बने होटल रौनक अफरोज के लिए 1 करोड़ 18 लाख की रिजर्व प्राइस रखी गई थी
पाकमोडिया स्ट्रीट पर बने शबनम गेस्ट हाउस के लिए 1 करोड़ 21 लाख 43 हजार का प्राइस रिजर्व किया गया था.

दाऊद का भाई इकबाल कास्कर अभी तक दमारवाला बिल्डिंग रहता था| ये वही इलाका है जहाँ 80 के दशक में दाऊद खुद रहा करता था| लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियों सख्ती के कारण दाऊद को ये इलाका छोड़ना पड़ा|

भारत सरकार के द्वारा दो साल पहले भी दाऊद की इन सम्पतियों नीलाम करने के लिए विज्ञापन दिया था| और नीलामी की प्रक्रिया भी हुई थी लेकिन जीन लोगो ने बोली लगाई| वे पैसा देने में असमर्थ थे| एक बार फिर सरकार ने इन सम्पतियो को नीलाम किया है| मिली जानकारी के अनुसार इस बार नीलामी में E-Auction से लोगो ने ज्यादा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here