Home शायरी ब्यूटी पार्लर (मेकअप) शायरी, स्टेटस, कोट्स | Beauty Parlour (Makeup) Quotes, Shayari,...

ब्यूटी पार्लर (मेकअप) शायरी, स्टेटस, कोट्स | Beauty Parlour (Makeup) Quotes, Shayari, Status in Hindi

हेल्लो दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए बेस्ट ब्यूटी पार्लर के quotes, शायरी और स्टेटस हैं। आज सभी लड़कियों को खुद को और खूबसूरत बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद है। लेकिन हम देख सकते हैं कि लड़के भी अब खुद को अधिक युवा और स्टाइलिश बनाने के लिए जेंट्स ब्यूटी पार्लर जाते हैं। आज हम बड़े शहरों में जेंट्स और गर्ल्स ब्यूटी पार्लर दोनों देख सकते हैं। अगर आपको भी ब्यूटी पार्लर जाना पसंद है तो अभी हमें कमेंट करें। आज आप यहां सबसे अच्छा ब्यूटी पार्लर शायरी देख सकते हैं।

आँखों पर प्यार भरी शायरी – Shayari On Beautiful Eyes for Girlfriend & Wife

Beauty Parlour Quotes in Hindi, Beauty Parlour Status in Hindi, Beauty Parlour Shayari in Hindi, butipalar makeup, makeup status, shero shayari in hindi on beauty, desi booty, ब्यूटी पार्लर कोट्स इन हिंदी, ब्यूटी पार्लर शायरी, ब्यूटी पार्लर स्टेटस, ब्यूटी पार्लर के लिए स्लोगन

आप इस लेख में सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी पार्लर का status और quotes भी देख सकते हैं। आज युवा पीढ़ी के कारण ब्यूटी पार्लर मालिक प्रति माह 30 से 35 हजार कमा रहे हैं। और अगर उनका त्योहार और शादी का मौसम है तो ब्यूटी पार्लर के मालिक हर महीने लाखों में कमाते हैं। अगर आप चाहें तो बहुत कम जगह में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक ब्यूटी टिप्स और विभिन्न प्रकार की क्रीमों के कुछ छोटे ज्ञान होना चाहिए। अगर आप चाहें तो अपनी दुकान पर नौकर रख सकते हैं।

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोर्स इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे कि Beauty Parlour Quotes in Hindi, Beauty Parlour Status in Hindi, Beauty Parlour Shayari in Hindi, butipalar makeup, makeup status, shero shayari in hindi on beauty, desi booty, ब्यूटी पार्लर कोट्स इन हिंदी, ब्यूटी पार्लर शायरी, ब्यूटी पार्लर स्टेटस, ब्यूटी पार्लर के लिए स्लोगन इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते हैं।

Nature (प्रकृति) Beautiful Quotes शायरी Slogans With Images for Whatsapp

Beauty Parlour Shayari in Hindi

भांति भांति के लेप लगाकर चमका ली सूरत,
सीरत के लिए भी कोई मेकअप हो तो बताना,
सुबह जुड़ा और शाम तक टूट गया झूठा रिश्ता,
सच्चे रिश्तों में कभी ब्रैकअप हो तो बताना,
जाँच परख कर ली तुमने बाहरी चमड़ी की,
मन के अंदर का भी कोई चेकअप हो तो बताना….

काश तुम्हारे शब्दों सा सुंदर तुम्हारा चरीत्र भी होता,
न सिर्फ मैं तुम्हे पढता तुम्हारा मित्र भी होता ..

मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था ऐ दिलनशी,
पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी…..

क्या कहूं क्या है तुम्हारे चेहरे का मोल,
इस मेकअप ने तो बदल दिया भूगोल.

Beauty Parlour Status in Hindi

मेरे लिए ही वो सजा और सवरा करती थी,
वर्ना वो भोली इतनी थी,
चेहरा धोने को ही मेकअप समझा करती थी ..

सामान्य सी सैलरी प्राप्त करने वाला लड़का जब किसी मेकअप गर्ल से शादी कर ले
तो फिर तो उसके तो जिंदगी के लाले पड़ने तय हैं .

हकीकत से दूर कायनात दोहरी जिंदगी जीती है,
वो बस जुबां का मेकअप लगा मुखोटे परोसती है …

Beauty Parlour Quotes in Hindi

मेकअप का एक अलग ही असर है,
और इसका खर्चा भी बड़ा जबरदस्त है,
मेकअप का खर्चा सहन कर पाना,
हर किसी के के बस की बात नहीं.

दीदार के लिए तस्वीर मांगी तो कहने लगे,
तबियत नासाज़ है आज शक्ल आची नहीं,
न जाने वो समझ कर भी क्यूँ न समझ सके,
की हमें मुहब्बत पसंद थी उनका मेकअप नहीं …

किसी की दूकान चले या ना चले. किन्तु मेकअप की दूकान बड़ी ही अच्छी चलती है.
शादी के वक्त तो दुल्हन का वास्तविक चेहरा बिलकुल ही दिखाई नहीं देता.

रंग शायरी स्टेटस कोट्स & Rang (Color) Shayari Status Quotes Image in Hindi

Beauty Parlour Quotes in Hindi, Beauty Parlour Status in Hindi, Beauty Parlour Shayari in Hindi, butipalar makeup, makeup status, shero shayari in hindi on beauty, desi booty, ब्यूटी पार्लर कोट्स इन हिंदी, ब्यूटी पार्लर शायरी, ब्यूटी पार्लर स्टेटस, ब्यूटी पार्लर के लिए स्लोगन

ब्यूटी पार्लर शायरी इन हिंदी

काम इतने अच्छे करो कि,
सुंदर लगने के लिए,
मेकअप करने की जरूरत ना पड़े…

मेकअप करके लगती है वह बिंदास,
चेहरा धोकर आये तो कर देती उदास…

जैसे ही Wedding Night को उसने मेकअप धोया,
पति की बनी Last Night रह गया सोया का सोया…

चली जाती है ब्यूटी पार्लर में,
यूँ उनका मकसद है, मिसाल-ए-हूर हो जाना …
अब कौन समझाये इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना …

ब्यूटी पार्लर कोट्स इन हिंदी

वो कहते हे हम मेकअप नहीं करते,
कोई जरा जाकर बताओ तो उन्हें,
मेकअप चेहरों पर किया जाता हे,
नकाबो पर कैसा मेकअप …

तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मंगेगे.
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे.
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना.
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे.

पाकर उनको आ गए हम चर्चे में,
उनके मेकअप से जो फ़क़ीर बने खर्चे में…

मेकअप का चेहरा होता बड़ा धनी और हसीन,
चेहरा धोकर देखो मिलेगी भुजिया पापड़ नमकीन…

ब्यूटी पार्लर स्टेटस इन हिंदी

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है..

सीरत पर भी नज़र रहे,
माना पहली नज़र में सुंदरता ली लुभाती है,
पर सीरत हमेशा के लिए दिल में घर बनाती है ..

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है..

दुनिया में सबसे महंगा जादू, ब्यूटी पार्लर में होता है,
वहां जाता कोई और है, और आता कोई और है…

आज गाँव में भी हम ब्यूटी पार्लर की 4 से 5 दुकानें आसानी से देख सकते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि गाँव के युवा भी समय-समय पर स्मार्ट होते जा रहे हैं और यह एक बहुत अच्छा संकेत है। ब्यूटी पार्लर में हम एक ही उद्देश्य के लिए 4 से 5 क्रीम देख सकते हैं। सभी उत्पादों की कीमत उनके ब्रांडों के अनुसार अलग-अलग होती है। आप अलग-अलग फेस पैक भी देख सकते हैं जिसमें आप कुछ मुफ्त सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। कम से कम हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको भी हमारी बातें पसंद आई हैं तो शेयर और कमेंट जरूर करें।

आँखों पर प्यार भरी शायरी – Shayari On Beautiful Eyes for Girlfriend & Wife

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here