हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं आरक्षण (Reservation) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है काफी लंबे समय से आरक्षण एक विवादित मुद्दा रहा है, लेकिन सत्य यह भी है कि देश में आरक्षण की आवश्यकता थी, इसकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे लाया गया। ताकि समाज में जो असमानता फैली हुई है, उसे खत्म किया जा सके। सरकारी नौकरियां और बड़े पदों पर नौकरियां केवल पढ़े-लिखे और अमीर बच्चों तक ही सीमित ना रहे बल्कि गरीब, पछड़े, अनुसूचित जातियों और जनजातियों को भी सरकारी नौकरियों का लाभ मिलना चाहिए, ताकि वह समाज में सर उठाकर जी सके, और अपना विकास कर सके। यही नहीं बल्कि निचली जाति के लोगों को भी पढ़ाई का महत्व समझ आये और वह पढ़ने के लिए प्रेरित होए। इस लिए आज हम आपके लिए Aarakshan Shayari Status Quotes इत्यादि लेकर आये है।
आपको बता दें कि भारत में आरक्षण का इतिहास बहुत पुराना है, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का आरक्षण पद्धति के प्रति अलग-अलग मत है। 1947 यानी आजादी के बाद भारत के संविधान ने पहले के कुछ समूहों को अनुसूचित जाति (अजा) और अनुसूचित जनजाति (अजजा) के रूप में सूचीबद्ध किया। आजादी से पहले समाज में भेदभाव बहुत देखा जाता था गरीब वर्ग के लोग अमीर वर्ग के साथ पढ़ लिख नहीं सकते थे, इसी भेदभाव को मिटाने के लिए और निचली जाति को ऊपर लाने के लिए आरक्षण का सहारा लिया गया। ताकि निचले वर्ग को सरकारी नौकरियां हासिल हो सके और वह अपना भविष्य सुधार सकें।
अगर निचली जाती को आरक्षण प्राप्त होता है, तो हमे उसका लाभ जरूर उठाना चाहिए ताकि आप समाज में सर उठाकर जी सकें, लेकिन काफी बार यह देखा गया है कि स्पष्ट जानकारी ना होने के कारण सरकार द्वारा दिए जा रहे आरक्षण सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते, जोकि बहुत गलत है। आपको सरकारी दफ्तर या फिर गूगल यूट्यूब इत्यादि की सहायता लेकर आरक्षण द्वारा मिलने वाली सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए।
आरक्षण का कुछ लोग समर्थन करते हैं तो कुछ लोग विरोध करते हैं, कुछ लोगों का यह मानना है कि आरक्षण के कारण जिन लोगों के कम नंबर होते हैं उन्हें भी नौकरियां मिल जाती है, वहीं दूसरी ओर जो सालों कड़ी मेहनत करते हैं उन्हें नौकरी नहीं मिलती जो कि गलत है, इसे कुछ हद सही भी ठहराया जा सकता है, लेकिन इस पर आपकी क्या राये है ? हमे कमेंट करके जरूर बातये।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगे इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि मिलने वाली है, जैसे कि आरक्षण शायरी, आरक्षण स्टेटस, आरक्षण कोट्स, Aarakshan Shayari, Aarakshan Status, Aarakshan Quotes, Reservation Shayari, Reservation Quotes, Reservation Status इत्यादि जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।
Reservation Shayari in Hindi
अपनी असफलता को आरक्षण के पीछे मत छुपाया करो,
तुम हकीकत में क्या कर सकते हो दुनिया को बताया करो.
जो हर वक़्त आरक्षण का रोना रोते है,
वही अपने जीवन में सब कुछ खोते है.
यह जो सरकार आरक्षण देती है,
हकीकत में गरीबों को संरक्षण देती है.
‘आरक्षण’ एक अवैध बूचड़खाना है,
जहाँ सामन्य वर्ग के युवाओ की प्रतिभा
का बड़ी खामोशी से कत्ल किया जाता है.
आरक्षण एक राजनीतिक मुद्दा है,
इसे कोई नहीं छेड़ेगा, अगर तुम्हें
खुद पर भरोसा हो तो सरकारी नौकरी
करो. वरना प्राइवेट नौकरी करो या
कोई बिज़नेस करो.
छोटी सी जिंदगी में
आरक्षण विरोध की लड़ाई लड़ने से अच्छा है,
कि अपनी सफलता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए
संघर्ष करो.
Reservation Quotes in Hindi
आरक्षण को वही लोग गलत कहते है,
जो पढ़ाई में मेहनत करने से डरते है.
आरक्षण सफल होने से नहीं रोकता है,
आप स्वयं को सफल होने से रोकते है.
सरकार को विकास भी चाहिए और आरक्षण भी,
देश के नेता-मंत्री भी क्या खूब मजाक कर लेते है.
माना सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं है,
आरक्षण के बावजूद भी लोग नौकरी पाते है.
Reservation Status in Hindi
एक विद्यार्थी ही समझ सकता है कि
अपार मेहनत करने के बाद जब
आरक्षण के कारण असफलता हाथ
लगती है तो दिल पर क्या बीतता है?
विधायक और मंत्री का बस चले तो
100 % आरक्षण दे दें, क्योंकि इनके
बच्चों को आरक्षण मिलता नहीं है.
ज्यादातर नेता के बच्चे नेता ही
होते है.
आरक्षण को गलत और सही साबित
करने से अच्छा है कि आप खुद को
सही साबित करें. जिंदगी में हर इंसान
को अवसर मिलता है कि वह अपनी सफलता
की कहानी लिख सके.
आरक्षण उसकी सफलता को रोकता नहीं है,
जो पढ़ाई के दौरान नकारात्मक सोचता नहीं है.
किसी के हक़ को खैरात में मत बाटिये सरकार,
विधायक और मंत्री के चुनाव को आरक्षित करके देखिये.
आरक्षण (Aarakshan) शायरी
करता हूँ अनुरोध मैं भारत की सरकार से,
प्रतिभाओं को मत काटों आरक्षण की तलवार से.
जो था 10 वर्ष के लिए वो 70 साल से जारी है,
‘काबिलियत’ पर ‘पिछड़ापन’ आज भी भारी है.
आरक्षण के दौड़ में सरकारी नौकरी मिलती नहीं है,
उम्र बीत जाता है शादी के लिए छोकरी मिलती नहीं है.
आरक्षण के कारण घोड़े बेरोजगारी की मार खा रहे है,
गधे सरकारी ऑफिस में साहब बनकर आराम फरमा रहे है.
आरक्षण (Aarakshan) स्टेटस
अगर कोई आरक्षण से सरकारी नौकरी पाकर इतराये,
तो आप बुसिनेस करके उससे अधिक कमाकर दिखाये।
माना आरक्षण ने सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब तोड़ दिया,
हो सकता है कि जिंदगी कोई और बड़ा मौका देने जा रही हो.
प्रतिभा थकी, हारी, असफल और हताश हो रही है,
आरक्षण के कारण युवा पीढ़ी बड़ी निराश हो रही है.
आरक्षण को शस्त्र बनाकर
शिक्षितों पर चलाया जा रहा है,
गधे को घोड़ा बनाकर
तरक्की के लिए दौड़ाया जा रहा है.
S. Pandey
आरक्षण (Aarakshan) कोट्स
वो नहीं पीटते आरक्षण का ढिढोरा,
जिन्हे अपने काबिलियत पर है भरोसा।
आरक्षण जाति के आधार पर नहीं,
आर्थिक आधार पर होना चाहिए।
तुम आरक्षण पाकर खूब आगे बढ़ो,
हम बिना आरक्षण के ही तरक्की कर लेंगे।
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, साथ ही साथ किस आर्टिकल में दी गई शायरी स्टेटस कोट्स भी आपको पसंद आये होंगे। अगर आप इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोर्स इत्यादि पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट Hindi.DekhNews.Com को बुकमार्क कर सकते हैं, हम आपके लिए समय-समय पर ताजा विषय पर कंटेंट लेकर आते रहते हैं।