Home टेक Flyout.io Review in Hindi 2020: Sponsored Posts से पैसे कैसे कमाएँ?

Flyout.io Review in Hindi 2020: Sponsored Posts से पैसे कैसे कमाएँ?

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर। ऐसे तो आपने ब्लॉग से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके सुने होंगे। आज हम आपके साथ में एक और तरीका शेयर करने वाले हैं। इस तरीके से आप अपने ब्लॉग के लिए आसानी से स्पांसरशिप लेकर एक पोस्ट से आसानी से 100$ आराम से कमा सकते हैं। आपका ब्लॉग चाहे हिंदी में बना हो या फिर अंग्रेजी में आपको हमारे बताये गए तरीके से आसानी से स्पॉन्सरशिप प्राप्त हो सकती है। आज हम बात करने जा रहे हैं flyout प्लेटफॉर्म के बारे में जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग के लिए आसानी से स्पॉन्सरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

Flyout Kya Hai in Hindi, Flyout Account Kaise Banaye, Flyout.io किस तरह के Blog/Website को Approval नहीं देता है?, Flyout.io किस Condition के आधार पर Blog/Website को Approval देता है?
Flyout.io Review in Hindi

आज हम आपको flyout प्लेटफॉर्म के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी आसान शब्दो मे समझाने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको हिंदी में यह भी बताया जाएगा कि आखिरकार flyout प्लेटफॉर्म है क्या और यह काम कैसे करता है। इसके साथ में आपको यह भी बताया जाएगा कि अपने ब्लॉग के लिए स्पॉन्सरशिप कैसे ली जाए। इसके अलावा आपको Flyout Approval  से जुड़ी जानकारी भी दि जाएगी। आज हम आपको अपने प्रयोग के रिजल्ट से यह भी प्रूफ करके बताने वाले हैं कि वाकई ने स्पॉन्सरशिप मिलती भी है कि नहीं।

Go to ⇒ Flyout Offical Website

आपको बता दें कि आज के इस आर्टिकल में आपको काफी कुछ जानने को मिल सकता है। आपको बता दें कि flyout एक मात्र ऐसी वेबसाइट है जोकि हमारे ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए Sponsored Post Provide करवाती है और बदले में हमे पैसे भी देती है। आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे काफी सारे लोग हैं जिन्हें अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए बैकलिंक या फिर ट्रैफिक भी चाहिए होता है। ऐसे में काफी सारे लोग बैकलिंक लेने के लिए पैसे भी दे देते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते है जोकि अपने ब्लॉग के लिए स्पांसर पोस्ट भी लेना चाहते हैं ताकि वह अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसे भी कमा सके। आपको बता दें कि यही काम flypost भी करता है। यह सबसे पहले किसी की कंटेंट पोस्ट और पैसे लेकर आपको स्पॉन्सरशिप देता है और फिर अपने कमीशन को हटा कर बाकी पैसे आपको दे देता है। आशा करते हैं की आपको समझ में आ गया होगा कि flyout क्या है और यह आखिरकार काम कैसे करता है।

 

Flyout Account Kaise Banaye

अगर आपको भी flyout पर एकाउंट बनाना है तो आप भी सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहाँ पर आप मात्र चार आसान स्टेप में अपना एकाउंट आसानी से बना सकते हैं। ये रहे वह चार आसान से स्टेप

(1) Check Eligibility
(2) Verify Ownership
(3) Blog Details
(4) Create Account

आपको बता दें कि flyout पर एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। इसके बाद आपको sign up now का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर 4 ऑप्शन दिखाई देना शुरू हो जाएंगे।

Sigh Up Now

(1) Check Eligibility:-इस स्टेप में आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट का नाम डालना होगा। एक बात आपको याद रखनी है कि आपको अपने डोमेन नेम के आगे http या https जरूर लगाना है। इसके बाद में आपको Check Eligibility के बटन पर क्लिक कर देना है। आपको ध्यान रखना है कि अगर आपका डोमेन नेम Flyout Platform की Policy को Violet करता है, तो आप दूसरे Process पर नहीं पहुंच पाएंगे।

अपना वेबसाइट URL दर्ज करें (जैसा कि नीचे दिखाया गया है)। Check Eligibility बटन पर क्लिक करें।

(2) Verify Ownership: अब आपको दूसरे स्टेप में ब्लॉग या वेबसाइट की Ownership को Verify करना होगा। ताकि Flyout को यह भरोसा हो जाए कि आप जिस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अकाउंट क्रिएट कर रहे है, और जिस ब्लॉग या वेबसाइट को वेरीफाई करवा रहे हैं वह आपकी है या फिर नहीं ? इसके बाद आपको Check Eligibility के बटन पर क्लिक करना है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आपकी वेबसाइट Flyout की प्राइवेसी पॉलिसी को हानि पहुंचाती है, तो आप प्रोसेस को आगे नहीं बढ़ा सकते।

  • Verify with HTML Meta Tag – To put meta tag in <head> section
  • Verify with HTML File – To upload HTML file on the domain’s root folder.
  • Verify with DNS Record – To copy the TXT record below to the DNS configuration for your domain

(3) Blog Details: तीसरे चरण में आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉक की सभी जानकारी विस्तार में Flyout को बतानी होगी। जैसे कि आप की वेबसाइट का Niche क्या है और आप एक Sponsored Post अपने ब्लॉग पर Published करने का कितना Charge करेंगे, जो कि आप $ Doller के हिसाब से चुन सकते हैं।यह सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा, इसी के आधार पर आपको Flyout का अप्रूवल मिलता है।

  • Website URL
  • Price Per Post (USD)
  • Contact Number
  • Gambling Links Allowed or Not
  • Category

(4) Create Account: चौथे चरण में आपको flyout द्वारा पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक से भरना है। जहां पर आप बहुत ही आसानी से Gmail या Facebook के माध्यम से Sign Up भी कर सकते हैं।

Flyout द्वारा पूछी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद, आपके Blog के लिए Flyout पर Apply हो जाएगा।अब Flyout की Team आपके ब्लॉग का Review करेगी। जिसके लिए आपको 24 से 72 घंटों का इंतजार करना पढ़ सकता है। जैसे ही आपका Blog Flyout की स्पॉन्सर पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाएगा तो आपकी मेल पर फ्लाई आउट की ओर से एक मेल आएगी। जिससे आप पुष्टि कर सकते हैं कि आपको अप्रूवल मिला है या फिर नहीं।

Sigh Up Now

Flyout.io किस तरह के Blog/Website को Approval नहीं देता है?

अकसर जब आप flyout पर अप्रूवल लेने जाते हैं, तो हमे यह मालूम नहीं होता की हमे कसी वेबसाइट पर अप्रूवल मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की flyout हर किसी वेबसाइट को अप्रूवल नहीं देता, केवल कुछ गिने-चुने वेबसाइट को भी बोल देता है, अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके वेबसाइट flyout के अप्रूवल के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं तो आप निचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते है।

  • Adult
  • Status Blog
  • Shayari/Jokes Blog
  • Event Blog
  • Tools Blog
  • Gambling
  • Micro Niche Blogs
  • Job Related Blog
  • Deals & Coupons Blog
  • Downloading Content
  • Apk, Games, Music Etc
  • Quotes Blog
  • Auto Blog
  • Casino Blog
  • Portfolio
  • Biography
  • Software, Hacking Blogs
  • Results Blogs
  • Dating Etc
  • Guns

Flyout.io किस Condition के आधार पर Blog/Website को Approval देता है?

  • Flyout का Approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कम से कम 6 Month पुराना होना चाहिए।
  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर हर महीने 8000 से 10,000 का ट्रैफिक होना अनिवार्य है।
  • आपका वेबसाइट या ब्लॉग  बिल्कुल साफ-सुथरी, Fast Loading Speed, All Important Pages, Beautiful Design इत्यादि होना चाहिए।
  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कम से कम 50-100 Unique Post Published होना चाहिए।

Go to ⇒ Flyout Offical Website

एक Sponsorship से कमाए $ 100 ऐसे ले Blog के लिए Sponsored Post

हमें इस आर्टिकल में आपको Flyout पर अकाउंट कैसे बनाये है ? और कैसे अप्रूवल लेना है, सभी जानकारी विस्तार में बताया है। अगर आपने आर्टिकल को सही से नहीं पड़ा है, तो इनको ध्यानपूर्वक पढ़े और Step By Step प्रोसेस को फॉलो करें। अगर आपके Blog/Website की Domain Authority, Page Authority, और Spam Score अच्छा है तो आपके ब्लॉग पर आपको 100 या 100 से अधिक डॉलर मिल सकते है।

Conclusion

हम आसा करते है की आपको हमारे द्वारा Flyout.io हिंदी रिव्यु पसंद आया होगा और आपको इससे काफी कुछ सिखने को मिला होगा। हमने पूरा प्रयास करा है की आपको flyout Website के बारे में  बेहतर से बेहतर और सटीक जानकारी प्रोवाइड कराए। इस वेबसाइट की सहायता से आप बेहद आसान तरीके से Sponsorship Post ले सकते हैं और एक Post से $100 तक कमा सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और flyout.io Website के लाभ बता सकते है। यह प्लेटफार्म आपको हजारों डॉलर कमाने का मौका देता है। अगर आप इससे संबंधित कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों आपको हमारी वेबसाइट पर Blogging, Technology और Earn Money Online से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मुफ्त में पढ़ने को मिलती हैं, जिसके सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here