Home त्यौहार ईद-ए-मिलाद, क्‍यों मनाते हैं ? Prophet Muhammad Birthday Wishes Quotes Whatsapp Status...

ईद-ए-मिलाद, क्‍यों मनाते हैं ? Prophet Muhammad Birthday Wishes Quotes Whatsapp Status DP Messages Images Pictures

हेलो सर नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Prophet Muhammad के Birthday पर, आगे हम आपको पैगंबर मुहम्मद जन्मदिन की Wishes Quotes Whatsapp Status DP Messages Images Pictures मुहैया कराने वाले हैं, और इससे जुड़ी काफी जानकारी हम आज आपके साथ साझा करने वाले। जिसे जाने के लिए आर्टिकल कहां तक पढ़े। यदि आप पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन की शुभकामनाएं एसएमएस संदेश व्हाट्सएप स्टेटस, डीपी और प्रोफाइल से संबंधित सामान की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आये है। जैसा की आप सभी को मालूम है की पूरा मुस्लिम समुदाय पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन 2020 बड़े धूम-धाम के साथ मनाते हैं, और आप भी पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे। आपको हमारे इस आर्टिकल में व्हाट्सएप के लिए पैगंबर मोहम्मद बर्थडे डीपी मिलने वाला है, जिन्हे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

Eid Milad-un-Nabi Messages, SMS, Status, Shayari, Quotes | ईद-ए-मिलाद मुबारक 2020

Eid Milad-un-Nabi kyu Manate Hai (ईद-ए-मिलाद, क्‍यों मनाते हैं ?), Prophet Muhammad Birthday Wishes Quotes Whatsapp Status DP Messages Images Pictures in Hindi
ईद-ए-मिलाद, क्‍यों मनाते हैं ?

पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन (Prophet Muhammad Birthday) 2020

Eid Milad-un-Nabi 2020: इस वर्ष ईद-ए-मिलाद 30 अक्टूबर 2020 को मनाई जा रही है। Eid Milad-un-Nabi 2020: दुनिया भर के मुसलमान पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब (Prophet Hazrat Muhammad) के जन्‍मदिन की खुशी में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाते हैं. आलमे-इस्‍लाम के लिए यह दिन बहुत मुबारक माना जाता है. … इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

मिलाद-उन-नबी विश्स (Milad-un-Nabi Wishes) 2020

Mawlid Al-Nabi Al-Sharif का अर्थ है (Prophet) का जन्म जिसे आसान भाषा में Mawlid, Mevlid, Mulud भी कहते है, और ये पर्व इस्लामिक कैलेंडर में तीसरे महीने Rabee Al-Avval में मान्या जाता है। इस उत्सव का इतिहास इस्लाम के शुरूआती दिनों से किया है, जाता है जब कुछ ताबिओं ने सत्र आयोजित करना शुरू किया था। जिसमे उन्होंने मोहम्मद के रिस्पेक्ट के लिए कविता और गीतों को गाया और भीड़से भी गवाया गया, और ये भी कहां जाता है की उस समारोह में मुहम्मद के जन्म को आधिकारिक रूप से मनाने वाला पहला मुस्लिम शासक मुजफ्फर अल-दीं गोकबरीरी था। Happy ईद मुबारक 2020 विशेस, मैसेज, कोट्स, Wishes, शायरी, जोक्स, Whatsapp Status Images

खुशबु-ए-गुलाब है पासिना रसोल, का, तुम भी मुबारक हो महिना रसूल का ”ईद-ए-मीलाद-यूएन-नबी मुबारक हो

****

मुबारक मुक़ाम अल्लाह पाक न अता फ़रमाया, 1 बर फ़र बंदगी की राह पे चली आदी से अपना फ़र्ज़ तुम ख़ुदा के लिऐ ख़ुशी सै भरि हो मिलाद-उन-नबी आप क्यू ली

****

हर इब्तदा सई पेहले हर इंतेहा के बेद ज़ात ई-नबी बोलुद ह ज़ात-ए-खुदा क ख़याद दूना मेरे एहतेराम के काबिल हान जिते लोगे मुख्य सब को मंटा हूं मगर मगर के बड़ 12 रबी-उल अव्वल मुबारक हो अप्पोखर और अप्पकी घर वालन कोह भाई

****

मुबारक मोका अल्लाह न अता फ़र्माया, 1 बर फ़र बंदगी की राह पे चल्या जोड़ कर अपना फ़र तू ख़ुदा क्यूँ लिया है ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपे लीये

****

AAP Ko Jashan-e-Eid Milad Un नबी मुबारक हो, अल्लाह तआला हम सब को सेदि रह प्रति चलन की तौफीक अता फरमाए, रबी-उल-अव्वल मुहब्बत भुवर मुबारक हो, अपनी दुआओं में मुझे याद रखें … EID MILAD-UN नबी मुबारक हो

****

AAP Ko Jashn e Eid Milad Un नबी मुबारक हो अल्लाह हम सब सिद्धि राही पीआर चलनी की तूफ़िक अता फ़ार्माइन

ईद मावलिद अल नबी कोट्स इमेज (Eid Mawlid al nabi quotes Images)

इस ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जादू उर जीवन में बहुत सारी खुशियां ला सकता है। यू इसे सभी उर करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं और उर दिल बी मोहम्मद (पीबीयू) के प्यार से भरा और खुशी मनाएं … !! ! ”

ईद 3 सार्थक शब्दों का संयोजन है
ई – खुले दिल के साथ गले लगाओ
– प्रभावशाली दृष्टिकोण के साथ प्रेरणा
डी – सभी को खुशी वितरित करें ~ ईद मिलाद उन नबी

इस ईद मिलाद-उन-नबी का जादू
आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ लाए;
क्या आप इसे अपने सभी करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मना सकते हैं;
और आपका दिल प्यार और आनंद से भर जाए!
एक बहुत खुश ईद मिलाद-उन-नबी!

मई अल्लाह इस अवसर बाढ़ खुशी के साथ अपने जीवन
प्यार के साथ उर दिल
आध्यात्मिक साथ उर आत्मा
ज्ञान के साथ उर मन
इच्छुक ua बहुत मुबारक ईद Mawlid अल नबी

जब अल्लाह शुक्रवार की जुम्मे की नमाज के लिए जाने के लिए शुक्रवार को प्रार्थना करेगा। उनका सारा वीक फाल्ट क्लीन एंड गुड थिंग्स बी उनकी पुस्तक में लिखा जाएगा … !!! ”

हैप्पी ईद मिलाद उन नबी 2020 एसएमएस / मैसेज

अल्लाह इस ईद मिलाद-उन-नबी बाढ़…।
खुशी के साथ उर जीवन,
प्यार के साथ उर दिल,
आध्यात्मिक के साथ उर आत्मा,
बुद्धि के साथ उर मन,
यू हमारे एक बहुत प्यारे खुश ईद मिलाद-उन-नबी हमारे पवित्र पैगंबर मोहम्मद (PBUH) का जन्मदिन … !!!

अल्लाह
पैगंबर मोहम्मद के इस जन्मदिन पर आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करता है (जन्म 26 अप्रैल, मक्का में 570 ईस्वी)।
तुम हमेशा मेरी दुआओं में रहोगे और
जब तुम अल्लाह से प्रार्थना करोगे तो तुम्हें याद रहेगा !
ईद की मुबारकबाद!

जश्न मनाने के सभी दिनों में से, यह ईद मिलाद-उन-नबी बाकी लोगों को मात दे सकता है;
उम्मीद है कि यह ईद सबसे खुशहाल और बेहतरीन होगी।
ईद की हार्दिक बधाई! ………… .ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं

लाइफ इज़ टेस्ट, इस्लाम इज़ बेस्ट,
नमाज़ इज़ मस्ट,
आखेट इज रेस्ट,
द वर्ल्ड इज़ ओनली डस्ट,
इफ कुरान इज इन चेस्ट,
नथिंग नीड नेक्स्ट,
ओबे अल्लाह फर्स्ट।
पहली कामयाबी होगी आगे… !!!
“हैप्पी ईद मिलाद-उन-नबी … !!!”

Happy Eid Milad Un Nabi (Mawlid) कोट्स शायरी स्टेटस

1558 में टुर्क्स ने इस दिन को सरकारी छुट्टी घोसित किया और इस दिन का नाम Mevlid Kandil रखा गया, और दुनियाँ के जगहों पर जैसे की इजिप्ट में Mawlid Shabad को सूफ़ीसेंटस प्रयोग में लाते थे। Muhammad Ibn “Abdullah” का जन्म 570.c में , हेजाज़,मक्का अरबिया में हुआ था और उसकी डेथ 632 जून 8 को अरबिया, हेजाज़, Medina में हुई थी। उन्होंने Garabia, Medina, Nabawi-Masjid an-reen Dome At Al में अपना स्थान बनाया था और उन्हें Abu Al-Qasim, Rasul Allah के नाम से भी जाना जाता है। ईद-उल-फितर 2020: इन 5 विशेष पकवानों से मनेगी ईद

“यू यू मनाएंगे सबसे खूबसूरत ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (SAWW) फिर मई जीवन बौछार यू प्रचुर मात्रा में खुशी और खुशी पर … !!!” “”

“ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अल्लाह बी के साथ अल्लाह बी के सभी आशीर्वाद और यू एंड उर परिवार के लिए एक बहुत ही सुखद ईद मिल्लीद … !!!”

मैं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर यू एंड उर परिवार के लिए मेरे सौहार्दपूर्ण और ईमानदार बधाई को स्वीकार करता हूं, जिस दिन हजरत मोहम्मद (SAWW) ने पृथ्वी पर अपनी इच्छा व्यक्त की …

इस ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जादू उर जीवन में बहुत सारी खुशियां ला सकता है। यू इसे सभी उर करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं और उर दिल बी मोहम्मद (पीबीयू) के प्यार से भरा और खुशी मनाएं … !! ! ”

आप में से कुछ लोग यह जानते होंगे कि ‘मवालीद’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है जन्म देना और इस संदर्भ में। आप सभी को पता होना चाहिए कि यह शब्द पैगंबर मोहम्मद के पालन को दर्शाता है। आप सभी जानते होंगे कि लोग अपने हाथों में हरे झंडे लेकर पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं का जश्न मनाने के लिए अपनी कलाई पर रिबन बांधते हैं। आप सभी को पता होना चाहिए कि हरा रंग इस्लाम और स्वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है। देश और दुनिया से जुड़ी खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

ईद 2020 15+ मेहंदी डिज़ाइन्स: लेटेस्ट Arabic मेहंदी डिज़ाइन्स फोटोज, Images, वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here