Home टेक Realme SLED 4K Smart TV Review in Hindi – स्पेसिफिकेशन फीचर्स...

Realme SLED 4K Smart TV Review in Hindi – स्पेसिफिकेशन फीचर्स और कीमत की जानकारी

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है, 4K Smart स्मार्ट टीवी के बारे में, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme दुनिया का पहला SLED 4K Smart TV भारत में लॉन्च करने की त्यारी कर रही है, आपको बता दे की इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन 55 इंच की होने वाली है, इसी के साथ 4K रिजॉल्यूशन के साथ इसे भारतीय मार्किट में लांच किया जायेगा। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करे तो Realme कंपनी इसमें आपको Eye केयर जैसे शानदार फीचर्स आपको दे रही है। आगे हम आपको इस 4K Smart स्मार्ट टीवी से जुड़ी कई जानकारी में बताने वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Nokia 65-inch 4K LED Smart TV Review in Hindi: स्पेसिफ़िकेशन और कीमत जानकारी

Realme SLED 4K Smart TV Review in Hindi - Specification Features and Price Information, SLED 4K Smart TV भारत में इस दिन Launch Date किया जायेगा, Eye केयर जैसे शानदार फीचर्स के साथ !
Realme SLED 4K Smart TV Review in Hindi

Realme कंपनी की और से दी गई जानकारी के मुताबिक SLED 4K स्मार्ट टीवी 55 इंच की स्क्रीन साइज और NTSC कलर गैमट के साथ मार्किट में उतारा जा रहा है। आपको बता दे की SLED वर्तमान में मौजूद LEDs और QLEDs की तुलना में कई गुना बेहतर होने वाला है, साथ हो साथ इस टीवी को TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन भी मिला है।इस टीवी में ऐसी टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपकी आँखो को ब्लू लाइट से नुकसान नहीं होगा।

Smart TV in Webcam: Thomson कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी में अपडेट करने वाली है, अब कर सकेंगे यह

SLED 4K स्मार्ट टीवी की संभावित कीमत

आपको बता दे की Realme कंपनी ने अभी तक अपने SLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत की घोषणा नहीं की है, न ही अभी तक लॉन्चिंग डेट की घोषणा की गई है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है की अगले महीने यानि ऑक्टूबर में भारत में लांच किया जा सकता है, जिस प्रकार के फीचर्स इसमें दिए गए है उसके मुताबिक इस टीवी की कीमत अच्छी-खासी होने वाली है।

Realme Smart TV

अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की इसी साल मई के महीने में realme Smart TV सीरीज को लांच किया था, इस सीरीज़ के स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये से शुरू हुई हुई थी। इस सीरीज़ के स्मार्ट टीवी में भी हमे कई शानदार फीचर्स देखने को मिले थे। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme Smart TV तीन स्क्रीन साइज में होंगे भारत में लॉंच, क्या होगी कीमत टीवी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here