Home शायरी फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स – Photography Shayari Status Quotes in Hindi for...

फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स – Photography Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook

Photography Shayari Status Quotes Image in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आर्टिकल में आपसे बात करने वाले है “फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स” इत्यादि के बारे में, फोटोग्राफी का हिंदी में अर्थ “फोटो खीचने की कला“ होता है। फोटोग्राफी की माध्यम से किसी भी चीज यानी किसी भी वस्तु, स्थान, जीव, मानव इत्यादि की तस्वीर खींच सकते हैं। अगर आज से 20 साल पहले की बात करें तो कम लोगों के पास डिजिटल कैमरा (Digital Camera) मौजूद हो या करता था, लेकिन कुछ ही सालों में टेक्नोलॉजी में इतनी अधिक वृद्धि हुई है, की अब एक दूसरे व्यक्ति के हाथ में हमें स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है, इसी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डिजिटल कैमरा इन बिल्ड होता है। इस डिजिटल कैमरा की सहायता से आज कल सभी लोग अपने मन मुताबिक किसी भी साथ या किसी भी वस्तु की तस्वीर खींच सकते है, और सेल्फी कैमरे के आने से फोटोग्राफी में इस कदर बढ़ोतरी हुई है की इसका किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया था। रोजाना सोशल मीडिया पर करोड़ों सेल्फियां शेर की जाती है।

विश्व फोटोग्राफी दिवस 2021 कोट्स, शायरी, Happy World Photography Day Wishes Quotes Shayari

Photography Shayari, Photography Status, Photography Quotes, Photography Shayari in Hindi, Photography Status in Hindi, Photography Quotes in Hindi, फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स
Photography Shayari

अक्सर यह देखा गया है की फोटो खिंचवाने वाली और फोटो खींचने वाले दोनों को ही इसमें मजा आता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अपनी तस्वीरें क्लिक करना बहुत अधिक पसंद होता है, इसके लिए वह अपने दोस्त या फिर प्रोफेशनल फोटोग्राफर को अपने साथ रखते हैं, और अपना फोटोशूट करवाते हैं। फोटोग्राफी का ट्रेंड इतना अधिक बढ़ चुका है कि अब इसके लिए फोटोग्राफी के Professional Course भी मौजूद है, इन कोर्स को आप सिख कर एक अच्छे फोटोग्राफर बन सकते हैं, और अपने इस प्रोफेशन को  करियर (Career) के तोर पर भी चुन सकते है। अगर आप इस प्रकार के कोर्स को सीखना चाहते है तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है।

Photography Shayari Hindi

उसकी बेहतरीन फोटोग्राफी के
दम पर उसे खूब वाह-वाही मिली थी,
लेकिन क्या तस्वीर लेने से पहले
उसने उस लाचार से इजाजत ली थी.

यकीन मानिए एक अच्छी फोटो आपसे बातें करती है,
वो सब कुछ आपके सामने खुद बयां करती है.

अनुमान लोग इस बात से वाकिफ है की अक्सर लोग अपना फोटोशूट इसलिए करवाते हैं, ताकि वह अपने आस-पास के लोगो को प्रभावित कर सके या फिर सोशल मीडिया पर ढेर सारे Like प्राप्त कर सकें, इन्हीं लाइक्स और कमेंट पाने के लिए खतरनाक तस्वीर की जानते हैं, जोकि सरासर गलत है लेकिन वहीं दूसरी ओर कई लोग बेहद अच्छे-अच्छे स्थान पर जाकर तस्वीरें खिंचवाते हैं। लेकिन जो लोग खतरनाक तस्वीर दिखाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं, उन्हें हम यही कहना चाहेंगे कि केवल कुछ लाइक और कमेंट के लिए अपनी जान खतरे में बिल्कुल ना डालें। क्योंकि केवल कुछ लाइफ के लिए अपनी आपके जान को खतरे में डालना किसी भी प्रकार से समझदारी का काम नहीं है।

Myself Shayari Status Quotes in Hindi & khud Par Shayari

Photography Shayari in Hindi

अगर आपको भी फोटोग्राफी का शोक है और आप आये दिन फोटोशूट के लिए बहार जाते रहते है ? और आप अपने इस फोटोग्राफी के शौक को अपने प्रोफेशन बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए मनोकामना करते हैं कि आपको अपने इस प्रयाश में सफल होए। इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में आपके लिए बेहतरीन Photography Shayari, Photography Status, Photography Quotes, Photography Shayari in Hindi, Photography Status in Hindi, Photography Quotes in Hindi इत्यादि दी है, जिनका उपयोग आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।

फोटोग्राफी का मजा बढ़ जाएँ,
अगर कोई परी दिल में उतर जाएँ.

अगर आप सच्चे फोटोग्राफर है
तो लाखों करोंड़ो फोटो खीचने का मजा लीजिये,
न कि एक बेहूदा फोटो खीचने में
अपनी अनमोल जान गवाँ दीजिये.

फोटोग्राफी शुरू करने से पहले
मेहनत बहुत करनी पड़ती है,
दिल को साफ़ करना पड़ता है
और नजरों में खूबसूरती लानी पड़ती है.

Photography Shayari 2 Line

फोटोग्राफी करते वक़्त इस हुनर को भी आजमाना,
फ़ोटो कितना भी बेकार आये, हमेशा खूबसूरत बताना।

फोटोग्राफी का हुनर बेशक आजमाओ,
मगर इसका मतलब ये नही कि छत से कूद जाओ।

Photography Quotes in Hindi

फोटोग्राफी का असली मजा
वही फोटोग्राफर लेते है,
जिन्हें घूमने का शौक होता है।

अगर आपको प्रकृति की खूबसूरती देखनी है
तो एक अच्छा फ़ोटोग्राफ़र बन जाइये।

फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें
जीव, व्यक्ति, वस्तु और स्थान को
खूबसूरत नजरिये से देखना और
इसे एक फोटो में कैद कर लेना
ताकि उसे दुनिया देख सके।

Photography Shayari in Urdu

आपको हमारी वेबसाइट पर फोटोग्राफी से संबंधित शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि सभी हिंदी भाषा में मिलने वाले है, अगर आप भी अपने इस फोटोग्राफी के शौक को अपने परिवार वालो या लोगों को बताना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई शायरी का इस्तेमाल कर सकते है।

तस्वीर मैंने मांगी थी शोखी तो देखिए
इक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का
अन्दलीब शादानी

आपने तस्वीर भेजी मैंने देखी ग़ौर से
हर अदा अच्छी ख़मोशी की अदा अच्छी नहीं
जलील मानिकपूरी

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास
कितना दुश्वार है ख़ुद को कोई चेहरा देना
अज़हर इनायती

जिस से ये तबीअत बड़ी मुश्किल से लगी थी
देखा तो वो तस्वीर हर इक दिल से लगी थी
अहमद फ़राज़

Photography Status in Hindi

फोटोग्राफर का जिनता साफ मन होता है,
वह उतना ही सुंदर फोटो खीच पाता है.

ऐ दोस्त,फोटोग्राफी भी जिन्दगी की तरह होती है,
फोटो और सफलता मेहनत करने के बाद ही अच्छी मिलती है.

गरीबों के संग केवल फोटो खिचाई जाती है,
पर ना जाने क्यों उनकी गरीबी नही हटाई जाती है.

फोटोग्राफी शायरी

फोटो खिचवाने में इतनी मशगूल हो जाती है,
लडकियाँ शादी में अक्सर डिनर करना भूल जाती है.

फोटोग्राफी करते वक़्त खुद को बचाएं,
जब भी मोटे लोगो का फोटो खींचने जाएं,
बड़ी ही मुश्किल होती है
इन्हें एक फ्रेम में कैसे लाएं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया “Photography Shayari Status Quotes in Hindi” आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, साथ ही साथ आप कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि किस विषय पर आप शेरो शायरियां पढ़ना चाहते हैं। इसी प्रकार की स्टेटस, शायरी, कोट्स जारी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here