Samsung Galaxy Note 20 Ultra Smartphone Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है सैमसंग कंपनी के Galaxy Note 20 Ultra लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में, सैमसंग कंपनी ने आज Unpacked Event में अपनी लेटेस्ट Galaxy Note 20 Series को लॉन्च कर दिया है। यह इवेंट पूरी तरह से हैं ऑनलाइन किया गया था, यह इवेंट लाइव हुआ था। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हैं, जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने वाला है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, S Pen और दमदार बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलने वाले है , जिसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे। जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Realme V5 Smartphone Review in Hindi: कीमत, स्पेसिफिकेशन और कई महत्वपूर्ण जानकारी
गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Note 20 Ultra स्मार्ट फोन की कीमत अमेरिका में 1299 डॉलर रखी गई है, जो भारतीय कीमत के मुताबिक करीब 97,500 रुपये है। फोन में 3088×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का sAMOLED WQHD इनफिनिटी-O डाइनैमिक 2x कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। 8GB रैम और 12GB रैम दो वेरियंट में इसे लॉन्च किया गया है। Galaxy Note 20 Ultra स्मार्ट फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर मांग करने को मिलेगा, चलिए अब बात कर लेते हैं फोन की स्टोरेज के बारे में जिस प्रकार रैम में दो वेरियंट देखने को मिल रहे है उसकी प्रकार आपको इस स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज वैरिंट मिलने वाले है जो कुछ इस प्रकार है 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी।
Meet the latest #SamsungGalaxy power devices #GalaxyNote20 #GalaxyNote20Ultra #GalaxyTabS7 #GalaxyWatch3 #GalaxyBudsLive #GalaxyZFold2https://t.co/yVHoRiNgcP
— Samsung Electronics (@Samsung) August 5, 2020
सैमसंग कंपनी ने फोटो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Galaxy Note 20 Ultra स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है, जो 108 मेगापिक्सल के साथ आएगा। इसके अलावा फ़ोन में S Pen भी आपको मिलने वाला है जिसकी मद्द्त से आप ड्राइंग और कई बारीक़ काम इसकी सहायता से कर सकते है, यह S Pen 9 मिलिसेकंड्स की लेटेंसी के साथ आता है।Galaxy Note 20 Ultra स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ है। दोस्तों क्या आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहेंगे ? हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करे।
Realme C 15 Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत