How to Protect the Phone from Coronavirus in Hindi: कोरोना वायरस से दुनिया भर के लोग परेशान हैं। अपने आप को लोग कोरोना से बचाने के लिए मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब हम PC/लैपटॉप या फिर फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो किन बातों का ध्यान रखें। ग्लोबल हेल्थ रिसर्च सेंटर में बताया गया है कि मोबाइल फोन पर काफी सारे बैक्टेरिया और वायरस मौजूद रहते हैं जो कि बीमारी का कारण बन सकते हैं। यही कीटाणु लैपटॉप या फिर PC में भी देखे जा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसको आप फ़ोन या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए फॉलो कर सकते हैं।
इस तरह अपने फ़ोन या फिर PC / लैपटॉप को रखिये वायरस से दूर
1. अगर आप फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने साथ इयरफोन जरूर रखिये। किसी का फ़ोन रिसीव करने के लिए आपको इयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि फ़ोन के कीटाणु आपके फेस पर ना लगे। इससे फ़ोन के बैक्टीरिया का आपके फेस से संक्रमण होने का खतरा कम हो सकता है।
2. इयरफोन का इस्तेमाल करने से पहले उनको भी साफ करना मत भूलिए गा। इसके लिए आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सैनिटाइजर को स्पीकर के अंदर मत डालिये गा।
3. किसी पुब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बचे। अगर किसी कारण आपको पुब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना है तो हाथ मे ग्लव्स पहनकर इस्तेमाल करें।
4. अगर आपका स्मार्टफोन IP68 वाटर रेसिस्टेंट है तो हल्के गीले कपड़े या फिर गैजेट साफ करने वाले किसी सोलुशन से अपने फोन को साफ कर ले।ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन को स्विच ऑफ करना होगा।
5. अगर आपको अपना लैपटॉप साफ करना है तो सैनिटाइजर या फिर गैजेट साफ करने वाला कोई सोलुशन ले और फिर टिश्यू पेपर के इस्तेमाल से हल्के हाथों से अपने लैपटॉप को साफ कर ले। इसके लिए आपको सबसे पहले लैपटॉप को स्विच ऑफ करना होगा।
6. अपना लैपटॉप या फोन किसी को इस्तेमाल करने को ना दे। इसके साथ साथ आप भी किसी दुसरे का लैपटॉप या फ़ोन इस्तेमाल ना करे।
आमतौर पर लैपटॉप या फिर मोबाइल को साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइजर या फिर अल्कोहल का इस्तेमाल नही किया जाता है। लेकिन अगर आप इसका हल्की मात्रा में इस्तेमाल करेंगे तो कोई फर्क नही पड़ेगा। वैसे अगर आप गैजेट साफ करने वाले किसी सोलुशन का प्रयोग करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।400