Google Pixel 4a vs iPhone SE 2020 Phone Review in Hindi and Price in India: हेलो दोस्तों नमस्कार, एक बार फिर स्वागत करते हम आपका “Hindi.DekhNews.com” पर, आज हम बात करने वाले हैं गूगल के लेटेस्ट फोन के बारे में। काफी समय से सोशल मीडिया हो या फिर न्यूज़ चैनल सभी जगह Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 4a से जुड़ी कई खबरें वायरल हो रही है। दरअसल इस स्मार्टफोन को गूगल के I/O 2020 में पेश किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि गूगल कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को इस साल के मई के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स सामने आया था, जिसके सामने आने के बाद फोन के कुछ फीचर का खुलासा हो गया था। इसके बाद आखिरकार फोन की कीमत गूगल की ओर से घोषित कर दी गई है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
iPhone 12 Pro Max Leaked All Information कैमरा डिजाइन फीचर्स और सभी जानकारी
टि्वटर वेरीफाइड अकाउंट Evan Blass ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया था, शेयर किए गए पोस्टर में स्मार्ट फोन की कीमत शेयर की गई है, जोकि $399 डॉलर है, जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 30,500 रुपये है, इस स्मार्टफोन को इसी कीमत पर भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। इस स्थिति में Google Pixel 4a स्मार्टफोन हाल ही में एप्पल के लांच हुए फोन iphone SE 2020 को टक्कर दे सकता है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एप्पल के फोन की कीमत भारत में 42,500 रुपये रखी गई है, Google Pixel 4a से काफी अधिक है।
Pays to keep your eyes open on a walk. pic.twitter.com/ppPIIzf1Of
— Evan Blass (@evleaks) March 11, 2020
Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi: चीन में लांच करने से पहले किये गए यह बदलवा
अब तक मिली लीक खबरों के अनुसार Google Pixel 4a स्मार्टफोन की 5.81 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले होने वाली है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल होने वाला है। मार्केट में इस फोन को Qualcomm Snapdragon 730 चिपसेट के साथ लांच किया जाएगा। एड्रीनो 618 जीपीयू ग्राफिक दिए गए है। अभी फिलहाल इस स्मार्टफोन का कलर वेरिएंट सामने आया है, लेकिन उम्मीद है जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी और कलर में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।