Home भारत Amazon Flipkart से कब कर सकते है फ़ोन आर्डर ? गृह मंत्रालय...

Amazon Flipkart से कब कर सकते है फ़ोन आर्डर ? गृह मंत्रालय ने की घोषणा

Amazon and Flipkart Breaking News: कोरोना वायरस की मार से कोई देश नहीं बच पाया है। भारत में भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए पुरे देश में पिछले महीने 24 मार्च से ही लॉकडाउन लगा हुआ है।जिसके बाद से सभी जगह जरूरत की चीजों की ही बिक्री हो रही है। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सभी मॉल, ई-कॉमर्स साइट्स, दुकानें आदि सभी बंद कर दिया गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल के भाषण में जानकारी दी थी की जिन-जिन स्थान पर कोरोना वायरस का खतरा नहीं होगा, उस जगह कुछ चीजों के लिए लॉकडाउन में ढ़ील दी जाएगी। जिसके बाद ई-कॉमर्स साइट्स Flipkart, Amazoon की उम्मीद बनी थी की अब वह सभी चीजों का आर्डर ले सकेगी। लेकिन अब गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है की केवल जरूरत चीजों की बिक्री शुरू की जा सकेगी। बाकि वस्तुओ की अनुमति नहीं है।

iPhone 12 Pro Max Leaked All Information कैमरा डिजाइन फीचर्स और सभी जानकारी

When Can I Order Online a Phone from Amazon Flipkart? Home Ministry Announced क्या 20 अप्रैल को मंगवा सकते है आप फ़ोन और बाकि सामान ? जानने के लिए लेख पढ़े

गृह मंत्रालय की इस घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है की स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, फैशन प्रोडक्ट्स आदि की बिक्री नहीं शुरू की जाएगी, अभी आपको इन चीजों के लिए 3 मई तक इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आपका भी इस लॉकडाउन के समय फ़ोन खराब हो गया है और आप एक नया फ़ोन लेने की सोच रहे थे तो आपके लिए यह निराश करने वाली खबर है। अभी आपको फ़ोन लेने के लिए लॉकडाउन के पूरी तरह से खत्म होने का इंतज़ार करना होगा।

अभी फिलहाल ई-कॉमर्स साइट्स Flipkart, Amazoon से जरूरत की चीजों को खरीदा जा सकता है। डिलीवरी के लिए सरकार खास परमिशन के तहत डिलीवरी करवाएंगी। अभी आप राशन के अलावा और कोई वस्तु नहीं मंगवा सकते, इसके लिए आपको अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। बहुत सी कम्पनियाँ अपने फोनो  लॉच करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी लांच डेट को आगे भड़ा दिया गया है। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme X3 फ़ोन को इस वेबसाइट पर कर दिया गया है लिस्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here