Coronavirus Safe Countries: कोरोना वायरस से जुड़े एक सत्य पर बात करते हैं, कोरोना वायरस से अभी तक लगभग पूरे विश्व भर में 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह वायरस कितना खतरनाक है इस बात का अनुमान आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि इस वायरस के चलते अभी तक तकरीबन 50 हज़ारलोगो की जान जा चुकी है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता दी गई कुल 193 देश मौजूद है, लेकिन आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने जो आंकड़े पेश किए हैं उनके मुताबिक 18 देशों से जिनमें अभी तक कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह आंकड़े 2 अप्रैल 2020 को जारी किए गए थे, उसी के आधार पर यह सामने निकल कर आया है कि 18 देश कोविड-19 से पूरी तरह से अछूत है।
Coronavirus से डॉक्टरों को बचाने के लिए Remote Control Toy का इस्तेमाल किया जायेगा
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि यह 18 देश कौन से जिनमें क्रोना वायरस का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। तो चलिए आपके इस सवाल का उत्तर हम इस लेख में दे देते हैं। साओ टोम, ताजिकिस्तान, प्रिंसिपे, टोंगा, तुर्कमेनिस्तान, तुवालु, बलुआतू, यमन, मार्शल आईलैंड, माइक्रोनेशिया, नॉरू, नॉर्थ कोरिया, पलाउ, कोमोरोस, किरीबाती, किसोटो, समोआ, सोलोमन आईलैंड और दक्षिणी सूडान। विशेषज्ञों का यह मानना है कि कई देशों में कोरोनावायरस पूछा तो है, लेकिन अभी तक उसकी कोई खबर सामने नहीं आई है। जैसे कि नॉर्थ कोरिया वहां पर मीडिया की प्रतिबंध है लोगों पर बंदी से है। नॉर्थ कोरिया से आम खबरें सामने नहीं आ पाती, तो करो ना वायरस जैसी बड़ी महामारी की खबरें कैसे सामने आ सकती है।
Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी
जिस प्रकार साउथ कोरिया का हाल है उसी प्रकार यमन और सूडान का भी यही हाल है। लेकिन हर जगह इस प्रकार की स्थिति हो यह कहना भी सरासर गलत होगा। इन अट्ठारह देश की लिस्ट में कई ऐसे देश भी शामिल है जो बाहरी प्रभावों से लगभग अछूत है, इन देशों में लोग बाग ज्यादा जाते ही नहीं। इसी लिस्ट में कुछ देश ऐसे भी है जो समुंदर के बीचोबीच टापू पर बसे हैं जिनके आसपास 200 किलोमीटर तक कोई देश नहीं बसा हुआ। इन टापू की जनसंख्या की बात की जाए तो इन पर कुछ ही हजार लोग रहते हैं। इन देशों का बाकी देशों के साथ ज्यादा मेल मिलाप भी नहीं रहता। यही मुख्य कारण है कि यह देश कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से पूरी तरह से अछूत है। कोरोनावायरस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।400
How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को सुरक्षित