Alcohol Stopped Due to Coronavirus: नमस्कार दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की कोरोना वायरस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पुरे देश लॉकडाउन करने की घोषणा 24 मार्च की रात को ही कर दिया था। प्रधानमंत्री जी के इस बड़े फैसले के बाद केरल सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया और केरल की सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया। यह बंद केरल के 14 राज्यों में पेय पदार्थ निगम के 265 शराब की दुकानों पर लागु होगा। राज्य सरकार ने पहले ही कासरगोड में शराब के आउटलेट बंद कर दिए गए थे, जो कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित था।
Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच
Coronavirus kab khatam Hoga | जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस
राज्य सरकार के राजस्व एक बड़ा हिस्सा शराब की बिक्री से आता है। 2018-2019 में केरल में शराब का सालाना कारोबार 14,508 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया और राज्य के उत्पाद शुल्क से सरकार का राजस्व 2,521 करोड़ रुपये हो गया। राज्य में 598 बार, 357 बीयर पार्लर और 301 शराब की दुकानों में से, केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन 265 का मालिक है। जबकि कंज्यूमरफेड शेष 36 दुकानों का मालिक है। इससे पहले COVID -19 की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कहा था की आउटलेट बंद करेने से हमें सामाजिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले की आलोचना की और कहा की शराब के साथ सभी ड्रिंक्स की बराबरी करना गलत था।
आपको बता दें की दुनिया में लगभग 185 देशों में कोरोना वायरस फ़ैल चूका है और अभी तक इस खतरनाक बीमारी के चलते 19,677 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। और 433,172 लोग अभी भी इस वायरस से Infected हैं। भारत में भी यह वायरस फैलता जा रहा है। अभी तक पूरे देश में इस वायरस से Infected लोगो की संख्या 562 हो चुकी है। देश में वायरस कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही आपको बता दें की भारत में 510 लोग अभी भी इस वायरस से Infected हैं। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच