Home टेक Redmi Smart TV Max Launch Price in India फीचर, टीवी का रिव्यु...

Redmi Smart TV Max Launch Price in India फीचर, टीवी का रिव्यु हिंदी में पढ़े

Redmi Smart TV Max Review in Hindi: Xiaomi के सब ब्रांड Redmi अपने टीवी की लिस्ट में नए टीवी Redmi Smart Tv Max को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की खसिया है की यह टीवी 98 इंच का है ऑफ़ इसमें 4K HDR सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस टीवी को फ़िलहाल चीन में लॉन्च किया है। लेकिन अन्य देशों में यह टीवी कब तक लॉन्च किया जायगा इसकी अभी तक कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है।

Redmi Smart TV Max Review in Hindi Launch Date Price in Hindi Features Specification Screen Size All Details Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने किया अपना नया टीवी मार्किट में लांच

Redmi Smart TV Max की कीमत की बात करि जाये तो इसकी कीमत चीन में 19,999 Yuan है जोकि INR में 2,15,400 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये 9 अप्रैल से सेल के लिए भी उपलब्ध हो जायगा। वैसे तो टीवी की कीमत बहुत ज़्यादा है लेकिन यूज़र्स को घर पर ही सिनेमा हॉल का आनंद मिलेगा।

Redmi Smart TV Max के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 98-इंच का 4K HDR डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में MEMC Motion Compensation इस्तेमाल किया गया है। जो यूज़र्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है। इसी के साथ इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ HDR 10 को सपोर्ट करता है। साथ ही डिस्प्ले में 192 partitions डायनेमिक बैकलाइट दी गई है।

Redmi Smart TV Max के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और PatchWall UI सपोर्ट दिए गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज़ करके यूज़र्स ब्लूटूथ वॉइस रिमोट कंट्रोल से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। इस टीवी में यूज़र्स को 1.9GHz Amlogic T972 quad-core प्रोसेसर और Mali-G31 MP2 जीपीयू भी मिलेगा। साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

टीवी की साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसके लिए इसमें Dolby + DTS सपोर्ट एड किया गया है। साथ ही इसमें ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए स्पीकर और बेस भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 4.2, 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स और एक एथरनेट पोर्ट दिए गए हैं। ऐसे इससे पहले भी कंपनी ने चीन मैं ही Redmi TV 40- इंच को लांच किया था। उस टीवी में 40-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। साथ ही इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी हो और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here