Samsung Galaxy M21 Specifications, Release Date: भारतीय बाजार में सैमसंग कंपनी ने अपना लेटेस्ट फोन “Samsung Galaxy M21” स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि गैलेक्सी m21 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया, इसी के साथ फोन में एंड्रॉइड 10 OS दिया गया। आपकी जानकारी के बता दीजिए स्मार्टफोन के मार्केट में कुल दो वेरिएंट लॉन्च किये गए है। पहले वेरिएंट में कंपनी ने 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी है, इस फोन की कीमत कंपनी ने 12,999 रुपये रखी है। इस कीमत पर कंपनी ने फोन लांच करके सीधे-सीधे रियल मी 6 और रियल मी 9 प्रो स्मार्टफोन को टक्कर देने की कोशिश की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग रियल मी के फोन को टक्कर देने में कामयाब हो सकती है।
Samsung Galaxy A11 Price in India Launch Date Specification पंच-होल डिस्प्ले के साथ
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन के दूसरे वैरीअंट में कंपनी ने 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरीज दिए, इस फोन की कीमत कंपनी ने अभी निर्धारित नहीं की, ना ही किसी प्रकार की कोई खबर सामने आई है जिससे की यह स्पष्ट हो सके की इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है। वही बात करे फ़ोन के लुक की तो कंपनी ने दोनों ही फोन्स को मिडनाइट ब्लू और रावेन ब्लैक कलर दिया है। इस स्मार्टफोन को आप होली खरीद सकते हैं, दरअसल 30 मार्च को आप इस फोन का इ कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर खरीद सकते हैं। https://ekaro.in/enkr2020031941270009
Samsung Galaxy M21 New स्मार्ट फ़ोन Release Date Specifications & More Details
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है।6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले दी गई है, पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है, ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर इत्यादि। 512gb माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते है। टेक्नोलॉजी से जुड़ी ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy A11 Price in India Launch Date Specification पंच-होल डिस्प्ले के साथ