Home टेक Samsung Galaxy M21 New स्मार्ट फ़ोन Release Date Specifications & More Details

Samsung Galaxy M21 New स्मार्ट फ़ोन Release Date Specifications & More Details

Samsung Galaxy M21 Smart Phone Price In India: सैमसंग ने ऐलान कर दिया है की वह 16 मार्च को अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन सैमसंग M 20 के अपग्रेड M 21 को लांच करने वाला है। कंपनी के फ़ोन की पहली झलक दिखने के साथ साथ कुछ अहम जानकारियों के बारे में भी बताया है। इस फ़ोन मे आपको 6,000 एम्एएच की बेटरी, 3 रेयर कैमरा और सुपर अमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगी।

Samsung Galaxy M21 launch in India Expected on 16 March know Expected Features, Specifications, Upcoming Smartphones 2020 सैमसंग गैलेक्सी एम21 लॉन्च डेट और कीमत
Samsung Galaxy M21

सैमसंग कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M 21 की मिक्रोसाइट पब्लिश कर दी है । यह सैमसंग इंडिया के साथ साथ अमेज़न पर भी खरीदने के लिए मिलेगा। फ़ोन के डिज़ाइन को देखा जाये तो सैमसंग गैलेक्सी M 21 का डिज़ाइन काफी हद तक M 31 से मिलता जुलता है। चाहे ब्लू कलर स्कीम या फिर नोच, या फिंगरप्रिंट सेंसर का आकर। प्रमोशनल पिक्चर में फ़ोन का ट्रिपल रेयर कमरा साफ दिखाई दे रहा है। इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सेल का है। बाकी २ की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। मुमकिन है की इनमें से एक वाइड एंगल शूटर होगा और दूसरा डेप्थ सेंसर होगा।

सैमसंग ने बताया है की सैमसंग M 21 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। माना जा रहा है की यह इनफिनिटी यु डेज़िने से भरा हुआ है। वाटरड्रोप नोच में 20 मेगापिक्सेल कमरा भी शामिल हो सकता है। ध्यान करने वे बात है की अमेज़न और सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर मइक्रोस्ट में फ़ोन में 6,000 एम्एएच बेटरी बताई जा रही है। खबरों की मने तो बताया जा रहा है की स्मार्टफोन ऑक्टो-कोर अक्सीनोस 9611 प्रोसेसर।, 6 जीबी रेम और 128 जीबी रोम के साथ हमें मिलेगा। गैलेक्सी M 21 आउट ऑफ़ बॉक्स एंड्रॉइड 10 पर चलेगा और इसके ऊपर ओने One UI 2.0 होगा। इसे ब्लू, ब्लैक और वॉइलेट कलर में लांच किया जा सकता है।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here