Home भारत CAA Protest News Updates: अब तक गई 7 लोगो की जान, 60+...

CAA Protest News Updates: अब तक गई 7 लोगो की जान, 60+ घायल

CAA Protest News Updates: भारत की राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है, स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। दिल्ली में हिंसा इस कदर बड़ चुकी है की जम्मू कश्मीर की तरह पथरबाजी की जा रही है, जो की काफी दुख्त बात है। कल विरोध के चलते कुछ लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया था, आज रिपोर्ट सामने आ रही है की इस हिंसा में अभी तकरीबन 7 लोगो की जान जा चुकी है। इस आकड़े में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है दरसल अभी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है।

CAA Protest: उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण, मरने वालों की संख्या 7 हुई | Delhi Today News | Shaheen Bagh protests (शाहीन बाग का विरोध)

मंगलवार यानी आज भी मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाज की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स और ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने निकल कर आ रही है की अभी तक इलाके में   स्थिति अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है । इलाके में रहे रहे लोगो ने बताया कि पूरी रात प्रदर्शनकारियों द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ की गई साथी साथ लूटपाट भी की गई है। कई जगह मारपीट की वारदातें हमने आइ है। काफी लंबे समय से यह प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन अचानक कुछ दिनों से यह प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जिसमें अभी तक काफी जान माल का नुकसान हो चुका है, 7 लोग इस हिंसा में अपनी जान ग्वाचुके है, वही 60 से अधिक लोग इस हिंसा में घ्याल हुए है।

प्रदर्शनकारियों ने पथरबाजी के साथ-साथ कई इलाके में आगजनी भी की है, फायर ब्रिगेड अधिकारों ने बताया की अभी तक केवल भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी हैं। वही एक फायर ब्रिगेड पर पथरबाजी की गई है, जो की इलाके में आग भुजाने के लिए पहुंची थी, फायर ब्रिगेड पर हुई पथरबाजी से 3 कर्मचारी घायल हो गए है। जाफराबाद में हिंसा सबसे अधिक देखने को मिली है जिसके बाद इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी तैनात की गई है। CAA Protest (प्रोटेस्ट) से जुड़ी खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here