Kolkata Underwater Metro: भारत में सबसे पहली अंडरवाटर मेट्रो आज कोलकाता में चलने जा रही है, कोलकाता आज एक इतिहास रचने जा रहा है। बता दे कि कोलकाता में पहेली मेट्रो सेवा 1984 में शुरू की गई थी। कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो इस शहर में दूसरी मेट्रो सेवा होगी। मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा हो चूका है, जिसके बाद कोलकाता की जनता के लिए मेट्रो सेवा शुरू की जा रही है। कोलकाता के ही नहीं बल्कि पूरा भारत की जनता इसे लेकर बहुत खुश है। रेल मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, और मेट्रो को रवाना करेंगे। वैलेंटाइन यानि 14 फरवरी को मेट्रो आम लोगो के लिए खोल दी जाएगी।
मेट्रो की खासियत (Metro specialty)
इस मेट्रो की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह मेट्रो अंडर वाटर यानि पानी के नीचे बनी सुरंग में चलेगी। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि भारत की सभी मेट्रो के मुकाबले सबसे सस्ती मेट्रो सेवा होगी। मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 15 किलोमीटर बताई जा रही है। पहले फेज में फिलहाल 6 किलोमीटर लंबी लाइन की शुरुआत होने जा रही है। दूसरे चरण के पूरा होने के बाद यह मेट्रो सेवा सॉल्ट सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान के बीच 15 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है।
मेट्रो का किराया कितना होने वाला है ?
Metro fare Price: अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक ही है बताया जा रहा है कि एक स्टेशन से दोस्ती स्टेशन जाने का किराया मात्र ₹5 है। जोकि अभी तक की सभी मेट्रो किराया से बेहद कम है। 2 किलोमीटर तक का किराया 5 रुपए होगा, वही 10 किलोमीटर का किराया मात्र 20 रुपए होगा। सबसे अधिक किराया इस मेट्रो सेवा का केवल ₹30 है। इसके अलावा मेट्रो में यात्रियों को कई सुविधा मिलने वाली है।
मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ इंद्राणी बनर्जी ने बताया, “ईस्ट-वेस्ट मेट्रो भारत की पहली अंडर वॉटर मेट्रो होगी. पहले फेज में यह साल्ट लेक सेक्टर पांच से साल्ट लेक स्टेडियम तक चलेगी। कोलकाता शहर को और अधिक परिवहन व्यवस्था की सख्त जरूरत है और इस मेट्रो परिवहन प्रणाली से कोलकाता को बहुत फायदा होगा।”