Bollywood Latest News: साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनशन वॉरियर, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है, इसी के साथ इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से इन दिनों एक खबर सामने आ रही है कि अजय देवगन ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जैसे लोगों को इस बात का मालूम पड़ा है कि इस फिल्म को डायरेक्ट और फिल्म कास्ट कौन होने वाली है तभी से लोगों के बीच एक चक्रेश बना हुआ है फिल्म के बारे में जानने के लिए। आज हम आपको यही सब बातें बताने जा रहे हैं, चलिए शुरू करते हैं और जानते।
ताण्हाजी (Tanhaji) Worldwide Box Office Collection | डे वाइज कलेक्शन / तानाजी कमाई
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहिए कि अजय देवगन एस एस राजामौली की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दे की फिल्में अजय देवगन सर के अलावा आपको फिल्म में बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट देखने को मिलेगी, इसी के साथ फिल्म में आपको सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण भी नजर आएंगे। अजय देवगन और फिल्म क्रु मेंबर्स सभी इन दिनों 25 दिनों के लिए हैदराबाद में शूटिंग के लिए रुके हुए हैं।
ताण्हाजी (Tanhaji) Worldwide Box Office Collection | डे वाइज कलेक्शन / तानाजी कमाई
All of us are super charged and ecstatic to kickstart our schedule with @AjayDevgn ji today… Welcome Sir!#AjayDevgn #RRRMovie #RRR pic.twitter.com/9jVnlpdTmY
— RRR Movie (@RRRMovie) January 21, 2020
होली जैसी बड़ी फिल्म को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है, एसएस राजामौली का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इसी से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ‘आरआरआर’ फिल्म कितनी शानदार होने वाली है, जिस प्रकार बाहुबली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया था उसी प्रकार ‘आरआरआर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। इनके रिलीज होने से पहले लोगों के बीच फिल्म बज्ज बहुत अधिक बना हुआ है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ‘आरआरआर’ फिल्म की 70% शूटिंग पूरी हो चुकी है। जैसा की आप सभी को मालूम है अजय देवगन की तानाजी फिल्म उनके कैरियर की 100 वि फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन किया। अगर आप तानाजी फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
ताण्हाजी (Tanhaji) Worldwide Box Office Collection | डे वाइज कलेक्शन / तानाजी कमाई