BPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन असिस्टेंट मेंस की परीक्षा हुई रद्द, अब इस तारीख को होगा Assistant Main Exam बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित असिस्टेंट मेंस की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। बीपीएससी ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा कि- जिन कैंडिडेट्स ने असिस्टेंट मेंस की परीक्षा दी उन्हें सूचित कर दें की 15 जून को आयोजित असिस्टेंट मेंस की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा फिर से आयोजित होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट की मेंस परीक्षा को रद्द करने वाले नोटिफिकेशन में नई तारीख भी घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट मेंस की दुबारा परीक्षा 1 फरवरी 2020 को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे- पहला पेपर सामान्य हिंदी और दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान का होगा।
रद्द की गई परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन, अक्टूबर 2018 महीने में आया था। बीपीएससी इस परीक्षा के जरिए खाली पड़े 51 असिस्टेंट के पदों को भरना था। असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स की परीक्षा 17 मार्च को आयोजित हुई थी और इसका परिणाम 2 मई को जारी किया गया था। प्रीलिम्स की परीक्षा में 36 हजार के करीब उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिनमें से 700 के करीब उम्मीदवार ही इस परीक्षा को पास करने में सफल हुए।
15 जून को मेंस की परीक्षा का आयोजन किया गया था और इसके पांच दिन बाद ही आंसर-की जारी कर दी गई थी। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का समय दिया गया था। बता की कुल 51 पदों पर ये भर्ती हो रही है जिनमें से 17 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा के बाद होगी।
फिलहाल इस वक्त बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. 65वीं सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है. इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे.