उन्नाव केस: किस वजह से हुई पीड़िता की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में हुई मौत के बाद अब उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 23 वर्षीय दुष्कर्म की पीड़िता मौत की वजह सामने आ गई है। सफदरजंग के वरिष्ठ चिकित्सक ने शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया की पीड़िता की मौत जलने की वजह से हुई है। बता दें की 23 वर्षीय पीड़िता को गुरुवार तड़के बलात्कार के दो आरोपियों सहित पांच लोगों ने जला दिया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और यहां सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर के अनुसार पीड़िता की मौत गंभीर रूप से जलने की वजह से हुई है।
डॉक्टर ने कहा, ‘‘आज सुबह पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके मुताबिक उसके शरीर पर किसी संक्रमण, जहर देने या गला घोंटने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.” सफदरजंग अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलब कुमार ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद पीड़िता जिंदा नहीं बची. उसकी हालत शाम को खराब होने लगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा. हमने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई.”
एम्बुलेंस के माध्यम से पीड़िता के शव को यूपी के उन्नाव जिले में स्तिथ उसके गांव ले जाया जाएगा। पीड़िता के भाई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि- ‘‘उसकी बहन को तभी न्याय मिलेगा जब सभी आरोपियों को वहीं भेजा जाएगा ‘जहां वह चली गई’.” उन्होंने कहा, ‘‘ उसने मुझसे कहा भाई मुझे बचा लो. मैं दुखी हूं, मैं उसे बचा नहीं सका.”
उन्नाव केस: पीड़िता के घरवालों को 25 लाख रूपये और घर देगी UP सरकार
पीड़िता के भाई ने कहा, ‘‘आरोपियों को या तो मुठभेड़ में मार गिराया जाना चाहिए या फांसी देनी चाहिए. उन्हें जिंदा रहने का अधिकार नहीं है. हम यहां से उन्नाव जाएंगे. आरोपियों ने उसे जला तो पहले ही दिया और अब हम उसे दफन करेंगे.”