Home भारत जानिए आज मोदी जी ने ‘मन की बात’ शो मे किन मुद्दों...

जानिए आज मोदी जी ने ‘मन की बात’ शो मे किन मुद्दों को छेड़ा ?

जानिए आज मोदी जी ने ‘मन की बात’ शो मे किन मुद्दों को छेड़ा ? : पीएम मोदी जी के शो ‘मन की बात’ का 24 वा संस्करण आज लाइव प्रसारित हो रहा था। मोदी जी ने अब तक मन की बात में बहुत एहम एवं जरूरी मुद्दों पर बातचीत की है जो की देश के विकास एवं हाल ही में हुए कुछ एहम मुद्दों पर भी अपनी राये राखी है। जिसे आपको जरूर सुनना चाहिए चाहिए। मन की बात शो में कहे गए पीएम मोदी जी की हार बात को हम आप तक पंहुचा रहे हैं।

modi-mann-ki-baat

आज मोदी जी ने क्या कहा ?

पीएम मोदी जी ने उरी आतंकी में हमले शहीद हुए 17 जवानों को श्रधांजलि दी औए साथ ही साथ कहा की आरोपियों को बक्शा नहीं जायेगा। इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के सजा जरूर मिलेगी। मोदी जी ने ये भी कहा की हाल ही में हुए इस हमले के कारण देशवासियों के मन में आक्रोश बहुत बढ़ गया है, लेकिन ये समय गुस्से से काम लेने का नहीं बल्कि चेतनता से काम लेने का है। उन्होंने ये भी कहा की लाल बहादुर शास्त्री जी ने भी 1965 की लड़ाई में आम नागरिकों को ‘जय जवान जय किसान ‘ का नारा देकर देश के लिए काम करने की प्रेरणा दी। मोदी जी ने स्वछता एवं शौचालय जैसे मुद्दों पर भी बात की साथ ही साथ Paralympics में भारत की और से शानदार प्रदर्शन करने पर सभी Paratheletes को भी बधाई दी। मोदी जी मन की बात में और क्या कहा ये आप नीचे खुद देख लीजिये……..

  • उरी आतंकी हमले में, 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया | मैं इन सैनिकों को नमन करता हूँ और श्रद्धांजलि देता हूँ
  • हमें सेना पर भरोसा है | देशवासी सुख-चैन की ज़िंदगी जी सकें, इसके लिए वो पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले लोग हैं|
  • उरी आतंकवादी हमले के बाद नागरिकों के मन में जो आक्रोश है, उसका एक बहुत-बड़ा मूल्य है | ये राष्ट्र की चेतना का प्रतीक है
  • 1965 की लड़ाई में लाल बहादुर शास्त्री जी ने ‘जय जवान- जय किसान’ मंत्र देकर के सामान्य मानव को देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी
  • Gold Medal प्राप्त करने वाले देवेन्द्र झाझरिया ने दिखा दिया कि शरीर की अवस्था,उम्र का बढ़ना,उनके संकल्प को कभी भी ढीला नहीं कर पाया
  • दीपा मलिक ने जब medal प्राप्त किया, तो कहा –“इस medal से मैंने विकलांगता को ही पराजित कर दिया है |” इस वाक्य में बहुत बड़ी ताक़त है
  • ग्रामीण भारत में अब तक करीब-करीब ढाई-करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ है और आने वाले एक साल में डेढ़ करोड़ और शौचालय बनाने का इरादा हैस्वच्छता मिशन का आपके शहर में क्या हाल है ? ये जानने का हक़ हर किसी को है और इसके लिये भारत सरकार ने एक टेलीफ़ोन नंबर दिया है– 1969
  • ‘Waste to Wealth’ ये भी उसका एक अंग होना ज़रूरी है और इसलिये स्वच्छता मिशन के साथ-साथ ‘Waste to Compost’ की तरफ़ हमें आगे बढ़ना है
  • मैं नौजवानों को ‘Waste to Wealth’ इस movement में नये-नये start-up के लिए भी निमंत्रित करता हूँ |
  • इसी वर्ष 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक विशेष कार्यक्रम ‘INDOSAN’, India Sanitation Conference आयोजित हो रही है |
  • कई नौजवान, संगठन, corporate जगत, स्कूल, NGO मिल करके 2-8 अक्टूबर को कई शहरों में ‘Joy of Giving Week’ मनाने वाले हैं|
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त प्रधानमंत्री के निवास स्थान वाले मार्ग का नाम ‘लोक कल्याण मार्ग’कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here