Home तथ्य Unknown Facts About Jayalalithaa: पढ़िए! तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता से जुड़े...

Unknown Facts About Jayalalithaa: पढ़िए! तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

Unknown Facts About Jayalalithaa: पढ़िए! तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य दक्षिण भारत की राजनीति में जयललिता का नाम बेस सम्मान से लिया जाता है। जयललिता बेशक से आज इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हो लेकिन एक वक्त था जब दक्षिण भारत की राजनीति में उनका दबदबा था। जयललिता आम जनता के बीच अम्मा के नाम से काफी मशहूर थी। तमिनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता को उनके समर्थक आज भी याद करते है। आज हम आपके लिए जयललिता के बारे में कुछ रोचक और अनसुनी और अनकही जानकारी लेकर आए। जो शायद की आपको पता होगी।

Unknown Facts About Jayalalithaa: पढ़िए! तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
Unknown Facts About Jayalalithaa: पढ़िए! तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

Unknown Facts About Jayalalithaa

1. 24 फरवरी 1948 को ‘अय्यर’ परिवार में जयललिता है जन्म हुआ था। उनका जन्म मैसूर राज्य में हुआ था जो आज कर्नाटक का हिस्सा है।

2. साल 1961 में अपने स्कूल के दिनों में ही जयललिता ने ‘एपिसल’ फिल्म में काम किया था जो एक इंगलिश मूवी थी।

3.जयललिता महज 15 साल की छोटी सी उम्र में कन्नड़ फिल्मों में नजर आई। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘चिन्नाडा गोम्बे’ थी जो साल 1964 में आई थी।

4. जयललिता ने तमिल फिल्मों के की शुरुआत मशहूर निर्देशक श्रीधर की फिल्म ‘वेन्नीरादई’ की और उसके बाद उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया।

5. जयललिता का फ़िल्मी नाम “संध्या” था, जो उन्होंने खुद ही रखा था।

6. जयललिता ने ज्यादातर फिल्में एम॰जी॰ रामचंद्रन के साथ की, बाद में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भी उनके साल 1982 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) ज्वाइन कर की।

7. साल 1984 से 1989 जयललिता राज्यसभा की सदस्य भी रही।

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में 15 अनसुनी बातें

8. तमिल भाषी लोगों के बीच जयललिता काफी ज्यादा फेमस रही। जयललिता ने तमिलनाडु के लोगों के कई काम किए। जिनके लिए आज भी उनका जिक्र किया जाता है। तमिलनाडु की सीएम रहते हुए जयललिता ने अम्मा नाम से कई योजनाएं लागू की। जिनसे करीब लोगों का काफी फायदा हुआ।

जयललिता के द्वारा लागू की गई योजनाएं-

क्रैडल टू बेबी स्कीम: भ्रूण हत्या की समस्या से निपटने के लिए। इसके तहत महिलाएं बिना पहचान जाहिर किए अपने नवजात शिशु को सरकार को सौंप सकती थी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी फिर सरकार उठाती थी।

गोल्ड फॉर मैरिज स्कीम: इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को डिग्री या डिप्लोमा पूरा करने पर सरकार की ओर से चार ग्राम सोना और 50 हजार रुपए तक का कैश दिया जाता था।

अम्मा कैंटीन: यह अम्मा ब्रांड की पहली स्कीम थी। इसके तहत मात्र 1 रुपए की कीमत में खाना दिया जाता था।

अम्मा वॉटर: इसके तहत पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर 10 रुपए कीमत में दिया जाता था।

अम्मा साल्ट: सरकारी आउटलेट्स पर कम कीमत में नमक बेची जाती थी।

अम्मा मेडिसिन और अम्मा सीमेंट: इन दोनों ही चीजों को गरीबों के बीच कम दामों पर उपलब्ध कराया गया था |

अम्मा लेपटॉप: राज्य सरकार के कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को फ्री लेपटॉप दिए जाते थे।

अम्मा बेबी केयर किट: सरकारी अस्पताल में जन्में बच्चों को 16 तरीकों के बेबी प्रोड्क्ट दिए जाते थे।

अम्मा ग्राइन्डर, मिक्सी, टेबल फैन: 2011 में सरकार ने गरीबों को मुफ्त में ग्राइन्डर, मिक्सी और टेबल फैन बांटे थे।

अम्मा बीज: किसानों को बढ़ावा देने के लिए AIADMK सरकार ने इसी वर्ष इस योजना को शुरू किया। मुफ्त में किसानों को बीज दिए गए।
9. साल 1987 में रामचंद्रन के निधन के बाद अन्ना द्रमुक दो भागों में बंट गया। जयललिता ने इस मौके का अच्छे फायदा उठाया और अपने आप को रामचंद्रन का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया |
10. साल 1991 में कांग्रेस पार्टी गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाने में सफल हुई। 24 जून 1991 में राज्य की पहली निर्वाचित मुख्‍यमंत्री और राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here