#YRKKH ये रिश्ता क्या कहलाता है 19th July 2019 रिटेन उपदटेस! नायरा जाएगी कार्तिक के पास :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस समय जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो की कहानी एक नया मोड़ लेती हुई दिख रही है। हाल में प्रसारित हुए एपिसोड में दिखाया गया की नायरा कार्तिक की शादी की बात सुनकर नाराज हो जाती है और रातभर रोती है। अगली सुबह कायराव नायरा से उदयपुर चलने के लिए बोलता है। नायरा अपनी परेशानी को कम करने के लिए नाचने लगती है तभी उसे चोट लग जाती है। नायरा ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह उदयपुर ना जा सके। नायरा के डांस का वीडियो बनाकर कायराव कार्तिक को इस उम्मीद से भेजना चाहता था की कार्तिक इस वीडियो को देख खुश हो जाएगा लेकिन बदकिस्मती से कार्तिक यह वीडियो नहीं देख पाता और उसके फोन से यह वीडियो डिलीट हो जाता है। ये है मोहब्बतें रिटेन उपदटेस!
इसी दौरान दादी ने कार्तिक की शादी के लिए 15 दिन बाद का मुहूर्त निकलवाती है। शादी के मुहूर्त के निकलवाने के बाद दादी सुरेखा और स्वर्णा को गहने की साफ-सफाई करवाने के लिए कहती है। वेदिका कार्तिक से कहती है उन्हें शादी के लिए थोड़ा और समय चाहिए, तुम दादी से बात करों। कसौटी जिंदगी के 2 रिटेन उपदटेस
#YRKKH ये रिश्ता क्या कहलाता है रिटेन उपदटेस
उधर कार्तिक के ख्यालो में नायरा नजर आती है और उससे पूछती है की क्या वह वेदिका से शादी करके उसे भूल जाएगा। यह बात कार्तिक सोचकर परेशान हो जाता है।
शादी के मुहूर्त निकलवाने के बाद दादी कार्तिक और वेदिका की शादी की तैयारियों में लग जाती है। तब कार्तिक दादी को आराम करने के लिए कहता है। कार्तिक वेदिका को समझाता है की उन दोनों की शादी आसान नहीं है, वह हर मुमकिन कोशिश कर रहा है की शादी शांतिपूर्ण हो जाए। इसी बीच दादी वेदिका को अपने खानदानी कंगन पहनाती है।
दूसरी तरफ नायरा कार्तिक की फोटो देख उसे याद करने लगती है। नायरा अपनी और कार्तिक की फोटो को फ्रेम से निकालती फिर एक बोतल में डालकर रख देती है। इसके बाद वह कहती है की अब यह चैप्टर बंद। वह कहती है कि अब कार्तिक की जिंदगी में रुकावट नहीं बनेगी। वह अपनी जिंदगी जैसी चाहे जी ले।