Home खेलकूद World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप 2019 विजता टीम को मिलेगी इतने...

World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप 2019 विजता टीम को मिलेगी इतने करोड़ की इनामी राशि, जानिए! उपविजेता, सेमीफाइनल टीम की प्राइज मनी

World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप 2019 विजता टीम को मिलेगी इतने करोड़ की इनामी राशि, जानिए! उपविजेता, सेमीफाइनल टीम की प्राइज मनी वर्ल्ड कप 2019 का अब फाइनल मैच खेला जा रहा है। विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर रविवार 14 जय को खेला जा जाना है। अब वर्ल्ड कप के फाइनल मैच होने जा रहा है और आप सभी के मन में भी आ रहा होगा की वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम कितनी इनामी जाएगी? आज हम आपको वर्ल्ड कप प्राइस मनी के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप 2019 विजता टीम को मिलेगी इतने करोड़ की इनामी राशि, जानिए! उपविजेता, सेमीफाइनल टीम की प्राइज मनी
World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप 2019 विजता टीम को मिलेगी इतने करोड़ की इनामी राशि, जानिए! उपविजेता, सेमीफाइनल टीम की प्राइज मनी

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 प्राइज मनी

इस बार के वर्ल्ड कप के बारे में पहले से ही क्रिकेट जगत के महारथियों ने कई भविष्यवाणी की थी। जो अब तक करीब-करीब सच साबित हुई है। इस बार का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था। जिसमें सभी 10 टीमों ने एक दूसरे से मुकाबला किया। इस बार का टूर्नामेंट बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ यही। भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जिन्हें इस बार विश्व कप की प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इन्होने शानदार प्रदर्शन कर अन्य टीमों को मुश्किल में डाल दिया।

किसको कितनी पुरस्कार राशि
वर्ल्ड चैम्पियन 40 लाख डॉलर (28 करोड़ रुपए)
रनर अप 20 लाख डॉलर (14 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपए)
लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए)
नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए)
कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ डॉलर (70 करोड़ रुपए)

क्रिकेट के जानकारों ने पहले भी भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड या पाकिस्तान के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद जताई थी। यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। भारत ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया और उसने इस टूर्नामेंट में दो ही मैच हारे। भारत वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान प् बना रहा।

इस बार वर्ल्ड कप की विजेता टीम को क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि दी जाएगी। विजेता टीम के साथ उपविजेता टीम और सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को भी नकद राशि दी जाएगी। आईसीसी ने इस बार वर्ल्ड कप राशि को बढ़ा दिया है। कुल 70 करोड़ रूपये की इनामी राशि इस बार आईसीसी देने जा रही है। जो क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी इनामी राशि होगी।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल: ICC World Cup अंक तालिका किस टीम ने कितने मैच जीते

बता दें की वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का वजन 11 किलो होता है। यह ट्रॉफी सोने और चांदी से मिलकर बनती है। इसकी उंचाई 60 सेंटीमीटर होती है। इसे बनाने में करीब 2 महीने का समय लगता है। इसमें एक ग्लोब होता है जो सोने से बना होता है। यह ग्लोब 3 मुड़े हुए स्तंभों के सहारे टिका होता है। इन 3 स्तंभों का आकार स्टंप्स और बेल्स की तरह होता है। इस ट्रॉफी को पहली बार 1999 में बनाया गया था। इस ट्रॉफी की वास्तविक प्रति आईसीसी अपने पास रखता है, विजेता को रेप्लिका दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here