Home खेलकूद ICC आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने कहा धोनी का...

ICC आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने कहा धोनी का टीम मे होना काफी महत्वपूर्ण

ICC आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने कहा धोनी का टीम मे होना काफी महत्वपूर्ण :- आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल को लेकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भविष्यवाणी की है| तरसल उनसे क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीम के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा है की- उन्हें लगता है की इस बार वर्ल्ड के सेमीफाइनल में इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को जरूर प्रवेश करना चाहिए| उनके अनुसार न्यूज़ीलैंड या पाकिस्तान में से एक टीम सेमीफाइनल खेल सकती है|

क्रिकेट के भगवान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के स्क्वाड में होने को काफी महत्वपूर्ण करार दिया है|

धोनी का टीम मे होना काफी महत्वपूर्ण

सचिन ने अपनी निजी राय देते हुए कहा की- धोनी को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए| मुझे यह नहीं पता की भारत का टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा, लेकिन अगर शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम की शुरुआत करते है तो विराट कोहली को तीसरे नंबर पर आते है, तो चौथे नंबर पर कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी करें, लेकिन धोनी को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना चाहिए|

विश्व कप 2019 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुँच चुकी है| बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी वीडियो और फोटो भी शेयर की है|

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ सूट-बूट पहने पहने हुए थे| भारतीय क्रिकेटरों ने आईपीएल 2019 के दौरान ही सूट का नाप दिया था| नाप लेने के लिए दर्जी अलग-अलग शहरों में मौजूद क्रिकेटरों के पास गए थे| टीम इंडिया के ड्रेस कोड में नीला ब्‍लेजर और नीली ट्राउजर थी, साथ ही सफेद शर्ट और टीशर्ट भी इस सूट का हिस्‍सा है| बीसीसीआई के लोगो के रंग की टाई से ड्रेस कोड का हिस्‍स है. साथ ही सूट की जेब पर बीसीसीआई का लोगो लगा है. फोटो में कुलदीप यादव, शिखर धवन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं|

धोनी को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

आपको बता दें की जब कभी भी टीम इंडिया विदेशी दौरों पर या फिर आईसीसी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाती है तो उनके लिए एक ड्रेस कोड बनाया जाता है| पिछले साल जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी तो भारतीय टीम के लिए सूट तैयार किए गए थे| जिनका प्रयोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी किया गया था| पिछली बार भारत ने इटैलियन ब्रांड का सूट पहना था जबकि वर्ल्‍ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय ब्रांड का सूट बनवाया है| हालांकि अभी तक इस सूट के नाम सामने नहीं आया है|

सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप के सेमीफाइनल की तीन टीमों के नाम तो साफ किए ;लेकिन चौथे स्थान को लेकर उन्होंने दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर की बात कही है| अगर सचिन साबित होती है तो चौथे स्थान पर पाकिस्तान अपना स्थान बनाने में कामयाब रहती है तो इस टूर्नामेंट में दर्शकों को भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी बार मैच होने की उम्मीद जग जाएगी|

आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया इंग्‍लैंड पहुंची इंडिया इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से एक वीडियो जारी किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here