Home सुर्खियां लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम, जानें-...

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम, जानें- आज का भाव

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम, जानें आज का भाव– 19 मई रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखरी चरण के लिए मतदान हुए और इसी के साथ लोकसभा इलेक्शन 2019 के लिए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई| चुनाव के खत्म होते ही अगले ही दिन यानि की आज सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है| दिल्ली सहित पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के प्राइस में बढ़ोतरी कर दी गई है| बता दें की दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है| दिल्ली और कोलकाता में डीजल के प्राइस में 15 पैसे का इजाफा किया गया है| मुंबई और चेन्नई के डीजल के रेट में 16 पैसे बढ़ाए गए है|

petrol-diesel rates hiked after lok sabha elections 2019 over know todays petrol price

रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी| कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है| इसका मतलब तो यह हुआ की आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के भाव में ओर बढ़ोतरी होने की संभावना है|

एंजेल ब्रोकिंग के एनर्जी व करेंसी रिसर्च मामलों के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से राहत मिलने की संभावना काफी कम ही है अब तेल के दाम में इजाफे का सिलसिला चल पड़ा है और आगे इसमें 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है| उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तेल के दाम में जो वृद्धि हुई उसका असर पेट्रोल और डीजल के दाम पर जितना दिखना चाहिए उतना नहीं दिखा|

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.12 रुपये, 73.19 रुपये, 76.73 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए| डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं|

इस सप्ताह लोगों को तेल के लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी| देश में चुनाव सम्पन हो चुके है और अब हर बार की तरह इस बार भी पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी देखी जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here