दिल्ली पुलिस ने सुलझाई रोहित तिवारी मर्डर केस की गुथी, पत्नी अपूर्वा ने कबूला जुर्म: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एंडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या ी गुथी सुलझा ली गई है| पुलिस ने रोहित शेखर मर्डर केस में रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को गिरफ्तार किया है| रोहित की 16 अप्रैल को रहस्य्मय मौत हो गई थी और उसके बाद पुलिस में जाँच में रोहित की मौत का शक अपूर्वा पर आया तो पुलिस ने उससे सकतायी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया|
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, ‘वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को इस मामले में गिरफ्तार किया| उसने अपने पति रोहित शेखर की हत्या करने की बात को मान लिया है| अपूर्वा ने इस हत्या के पीछे की वजह शादीशुदा जीवन में खुश नहीं होने बताया है| पुलिस अधिकारी ने बताया की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्राँच को भटकाने की कोशिश की लेकिन लगत पूछताछ में वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल लिया| उन्होंने कहा, ’16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया. बाद में सबूतों को मिटा दिया. डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे.’
पुलिस अपूर्वा से बीते रविवार से पूछताछ कर रही और अपूर्वा इस दौरान अपने बयान को बार-बार पलट रही थी| जिसकी वजह से पुलिस का शक अपूर्वा पर ओर गहरा होता गया| रोहित की माँ उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहु और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाया था| उज्ज्वला ने बताया की रोहित और अपूर्वा के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे|
दिल्ली में BJP पार्टी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज
शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था की रोहित तिवारी की मौत हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है| लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित के मर्डर होने की बात सामने आई| रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया था की रोहित की मौत मुँह दबाकर हुई है|