Home भारत UAE के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किए गए पीएम...

UAE के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किए गए पीएम मोदी

UAE के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किए गए पीएम मोदी: संयुक्त अरब अमीरात ने आज ने पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया है| प्रधानमंत्री को यह सम्मान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को ‘काफी बढ़ावा’ देने प्रदान किया गया है| यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया|

UAE के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, 'जायद मेडल' से सम्मानित किए गए पीएम मोदी

अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने अपने ट्वीट में लिखा की , ‘भारत से हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते हैं, जिन्हें हमारे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बढ़ावा दिया है| उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने जायद मेडल प्रदान किया है.’


यूएई के द्वारा पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा की- ‘शुक्रिया महामहिम मोहम्‍मद बिन जाएद अल नाहयान. मैं इस सम्‍मान को अत्‍यंत विनम्रता के साथ स्‍वीकार करता हूं. आपके नेतृत्‍व में हमारी रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाईयों पर पहुंची है. यह मित्रता हमारे लोगों और इस ग्रह की शांति और समृद्धि में योगदान दे रही है.’

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार दीर्घकालिक मैत्री और दोनों देशों के बीच संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और मजबूती देने में नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना के तौर पर यह सम्मान उन्हें दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here