अटारी-वाघा बॉर्डर Live Update: अब से बस कुछ ही देर में विंग कमांडर अभिनंदन की होगी देश वापसी एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन जिन्हे पाकिस्तान ने पकड़ लिया था उन्हें आज पाकिस्तान रिहा करने जा रहा है| वायु सेना के पायलट की रिहाई के समय वाघा बॉर्डर पर वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा| बता दें की अभिनंदन रिहाई के समय वाघा बॉर्डर पर उनके माता-पिता भी मौजूद रहेंगे| अभिनंदन की रिहाई से जुड़ी पल-पल की लेटेस्ट अपडेट आप यहाँ देख सकते है|
अटारी-वाघा बॉर्डर Live Update
भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन की रिहाई की खबर सामने आने के बाद देशभर में खुशी की लहर है| विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए देशभर से लोग वाघा बॉर्डर पर इकठा हो रहे है| अपने हाथों में लोग पोस्टर और तिरंगे झंडे के साथ विंग कमांडर के देश वापसी का इंतजार कर रहे है|
– कड़े किए गए अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम, किसी भी पल हो सकती है पायलट अभिनंदन की वतन वापसी
– पाकितान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा भारतीय पायलट अभिनंदन आज दोपहर बाद रिहा किया जाएगा|
Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi: The Indian Pilot (#AbhinanadanVarthaman) will be released this afternoon via Wagah. pic.twitter.com/B4kRwcM9zo
— ANI (@ANI) March 1, 2019
– विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की भीड़ जमा हो रही है| वायुसेना के पायलट का स्वागत करने के लिए लोग अपने हाथों के तिरंगा झंडा लिए हुए और उनके नाम के पोस्टर भी अपने साथ लाए|
Punjab: People gather at Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/svQUHh4dzg
— ANI (@ANI) March 1, 2019
– पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है की विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर 3 बजे के करीब भारत भेजा जा सकता है|
– भारतीय वायुसेना के पायलट के स्वागत के लिए तिरंगे झंडे के साथ जुड़ी हजारों की भीड़ देखे ये तस्वीर
– विंग कमांडर अभिनंदन के समय भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंजाब पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है|
Visuals from the Attari-Wagah border. Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/6x30IQpqbB
— ANI (@ANI) March 1, 2019