Pulwama Attack Shayari 2023: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को इन शायरी से दें श्रद्धांजलि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 के करीब शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों का ताँता लगा हुआ है। पुलवामा में हुए इस नरसंहार का देश ही नहीं विदेश में भी खूब निंदा की जा रही है। देश-विदेश के लोग शहीद जवानों को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। आप भी इस मौके पर देश के शहीद जवानों को नीचे दी गई पुलवामा अटैक शहीद शायरी की मदद से श्रद्धांजलि दे सकते है। देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर करने वाले जवानों के लिए थोड़ा समय निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित जरूर करें।
पुलवामा अटैक शायरी 2023
पुलवामा अटैक भारत का एक काला इस्तिहास बन चूका है, जिसने भारत पर एक बुरा असर डाला है। जवानों की शहादत को याद करते हुए आज यह आर्टिकल आपके लिए बनाया गया है।
नींद उड़ गई यह सोचकर, हमने क्या
किया इस देश के लिए
आज फिर किसी फौजी का खून बहा है सरहद पर
मेरी नींद के लिए!!शहीदों की चिताओं पर
जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का
यही बाकि निशां होगा!!फौजी की मौत पर परिवार को दुःख
कम और गर्व ज्यादा होता है
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख
भी धन्य हो जाती है!!
जिसकी वजह से पूरा हिंदुस्तान
चैन से सोता है
उस फौजी को सलाम जो कभी
अपना धैर्य नहीं खोता है….मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है!!क्या मोल लग रहा है
शैडो के खून का
मरते थे जिन पे हम वो
सजा-यब क्या हुए…..न इंतजार करो इनका ऐ
अजा-दारो
शहीद जाते है जन्नत को
घर नहीं आते…..अजल से डरे वो जीने को
जो अच्छा समझते है!
मियां! हम चार दिन की जिंदगी
को क्या समझते है!!
मौत एक बार जब आना है
तो डरना क्या है!
हम इसे खले ही समझा
किये मरना क्या है….जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को खींचा
उन बहादुर को सलाम है…..