Home भारत सीबीआई vs सीएम ममता बनर्जी Live Update: SC के फैसले को ममता...

सीबीआई vs सीएम ममता बनर्जी Live Update: SC के फैसले को ममता ने बताया नैतिक जीत

सीबीआई vs सीएम ममता बनर्जी Live Update: SC के फैसले को ममता ने बताया नैतिक जीत पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का संविधान बचाओं अभियान का आज तीसरा दिन है| यह धरना सीबीआई की टीम के द्वारा पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पर छापेमारी के खिलाफ है| सीएम ममता बनर्जी सीबीआई की इस कार्यवाही का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गई है|

सीबीआई vs सीएम ममता बनर्जी Live Update: SC के फैसले को ममता ने बताया नैतिक जीत

सीबीआई vs सीएम ममता बनर्जी Live Update

धरने पर बैठी मामला बनर्जी ने कहा की यह हमारी नैतिक जीत है| उन्होंने केंद्र सरकार पर संविधान का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा की हम अदालत का सम्मान करते है और उनके आदेश का पालन करेंगे|

एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस और टीएमसी नेता इंद्राणी हलधर ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, ‘संविधान बचाओ’ अभियान के दौरान मंच पर पहुंची हैं।

– आपको बता दें की वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास पिछले 36 घंटो से अस्थाई तौर पर धरने पर बैठी है| उन्होंने यह धरना केंद्र सरकार और सीबीआई के खिलाफ रखा हुआ है| धरने वाली जगह से ही मामला बनर्जी अपनी सरकार का कामकाज कर रही है|


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस फैसले कई विपक्षी दल खुलकर समर्थन कर रहे है| इन दलों में कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी जैसी राजनीतिक पार्टियां शामिल है|

सीएम ममता ने धरना स्थल पर ही कैबिनेट मीटिंग की और राज्य के पुलिस अधिकारियों को भी धरना स्थल पर ही सम्मानित किया|

जानिए! क्या है पूरा मामला?

शारदा चिट फंड घोटाले वाले केस में जाँच अधिकारी और कोलकाता के वर्तमान पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर रविवार रात सीबीआई ने छापेमारी करने पहुंची, इस कार्यवाही का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीबीआई टीम को ही गिरफ्तार कर लिया| इस विवाद में सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गई| इस विवाद के सुर्खियों में आने के बाद पूरे देश में सियासत गर्मा गई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here